“Romancing With Life” : Zeenat Aman ने सालों बाद राज कपूर संग अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी

1169
Zeenat Aman

दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान (Zeenat Aman) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. इसके बाद से एक्ट्रेस लगातार अपनी तसवीरों और उससे जुड़ी कहानियां फैंस के साथ शेयर कर रही है.

इस बीच एक्ट्रेस ने कहा कि दिवंगत अभिनेता देव आनंद (Dev Anand) का यह मानना ”पूरी तरह गलत” था कि राज कपूर (Raj Kapoor) के साथ उनके ”व्यक्तिगत संबंध” थे.

Zeenat Aman

जीनत अमान बोलीं- मुझे नहीं पता कि देव साहब…

एक निजी चैनल के कार्यक्रम में जीनत अमान ने कहा कि देव आनंद ने अपनी आत्मकथा में उनके और कपूर के संबंधों के बारे में कुछ बातें बताईं. उन्होंने कहा, पूरे सम्मान के साथ, कई बार जब हम कोई घटना या किस्सा सुना रहे होते हैं, तो हम उसे दिलचस्प बनाने के लिए कुछ अंश डालते हैं. मुझे नहीं पता कि देव साहब का दृष्टिकोण क्या था लेकिन उनका दृष्टिकोण जो भी था, वह पूरी तरह से गलत था.’

जीनत अमान: 70s में सफेद साड़ी में लगाया 'सेन्शुअस' लुक का तड़का - Happy birthday zeenat aman hot sexy and bold looks from 70s and 80 tmova

 

हमारे बीच कभी भी कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं था

जीनत अमान ने कहा कि दिवंगत राज कपूर से मिलने का कारण यह था कि उन्होंने उन्हें ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ फिल्म के लिए साइन किया था. उन्होंने कहा, “मैं उनसे उनकी आने वाली फिल्म की नायिका के तौर पर मिली थी. हमारे बीच कभी भी कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं था, न ही उस समय या पहले या बाद में, कभी नहीं. वह अपने काम के प्रति जुनूनी थे. मैं अपने काम के प्रति जुनूनी थी.”

Zeenat Aman: दो शादियों के बाद भी खुश नहीं थीं जीनत अमान प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ में भी खूब बटोरी सुर्खियां - Zeenat Aman was not happy even after two marriages

 

रोमांसिंग विद लाइफ

गौरतलब है कि अपनी आत्मकथा, “रोमांसिंग विद लाइफ” (2007) में, देव आनंद ने लिखा था कि 1971 की फिल्म “हरे रामा हरे कृष्णा” में अभिनय के दौरान उन्हें जीनत अमान से कैसे प्यार हो गया था, लेकिन फिर राज कपूर ने उन्हें “सत्यम शिवम सुंदरम” की पेशकश की और उनके करीब आ गये.” बता दें कि एक्ट्रेस ने पहले अभिनेता संजय खान से शादी की थी, और फिर उन्होंने अभिनेता मज़हर खान के साथ शादी की.

When Zeenat Aman Was Brutally Beaten By Ex-Husband, Sanjay Khan Leaving Her Eye Damaged: Deets Inside! -