दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान (Zeenat Aman) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. इसके बाद से एक्ट्रेस लगातार अपनी तसवीरों और उससे जुड़ी कहानियां फैंस के साथ शेयर कर रही है.
इस बीच एक्ट्रेस ने कहा कि दिवंगत अभिनेता देव आनंद (Dev Anand) का यह मानना ”पूरी तरह गलत” था कि राज कपूर (Raj Kapoor) के साथ उनके ”व्यक्तिगत संबंध” थे.
जीनत अमान बोलीं- मुझे नहीं पता कि देव साहब…
एक निजी चैनल के कार्यक्रम में जीनत अमान ने कहा कि देव आनंद ने अपनी आत्मकथा में उनके और कपूर के संबंधों के बारे में कुछ बातें बताईं. उन्होंने कहा, पूरे सम्मान के साथ, कई बार जब हम कोई घटना या किस्सा सुना रहे होते हैं, तो हम उसे दिलचस्प बनाने के लिए कुछ अंश डालते हैं. मुझे नहीं पता कि देव साहब का दृष्टिकोण क्या था लेकिन उनका दृष्टिकोण जो भी था, वह पूरी तरह से गलत था.’
हमारे बीच कभी भी कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं था
जीनत अमान ने कहा कि दिवंगत राज कपूर से मिलने का कारण यह था कि उन्होंने उन्हें ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ फिल्म के लिए साइन किया था. उन्होंने कहा, “मैं उनसे उनकी आने वाली फिल्म की नायिका के तौर पर मिली थी. हमारे बीच कभी भी कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं था, न ही उस समय या पहले या बाद में, कभी नहीं. वह अपने काम के प्रति जुनूनी थे. मैं अपने काम के प्रति जुनूनी थी.”
रोमांसिंग विद लाइफ
गौरतलब है कि अपनी आत्मकथा, “रोमांसिंग विद लाइफ” (2007) में, देव आनंद ने लिखा था कि 1971 की फिल्म “हरे रामा हरे कृष्णा” में अभिनय के दौरान उन्हें जीनत अमान से कैसे प्यार हो गया था, लेकिन फिर राज कपूर ने उन्हें “सत्यम शिवम सुंदरम” की पेशकश की और उनके करीब आ गये.” बता दें कि एक्ट्रेस ने पहले अभिनेता संजय खान से शादी की थी, और फिर उन्होंने अभिनेता मज़हर खान के साथ शादी की.