
Ronit Will Protect Saif : सैफ अली को ‘सेफ’ रखने का जिम्मा अब रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी के पास!
Mumbai : फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले रोनित रॉय अब सैफ अली खान से भी जुड़ गए। एक्टिंग के अलावा रोनित रॉय बिजनेस से भी करोड़ों की कमाई करते हैं। 59 साल के एक्टर रोनित रॉय का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर में एक बंगाली परिवार में हुआ था। रोनित रॉय ने अपना बचपन अहमदाबाद में बिताया है। वे एक सफल बिजनेसमैन ब्रोटिन बोस रॉय और उनकी पत्नी डॉली रॉय के सबसे बड़े बेटे हैं। उनके छोटे भाई, रोहित रॉय भी एक टीवी और फिल्म अभिनेता हैं।
फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए रोनित रॉय को बड़ी मेहनत करनी पड़ी। आज वे चर्चित एक्टर हैं। रोनित रॉय ने साल 1999 में फिल्म ‘जान तेरे नाम’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली ही फिल्म हिट हुई थी। इसके बाद रोनित ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। एक वक्त ऐसा भी आया जब रोनित रॉय का करियर खराब होने लगा। उन्हें बॉलीवुड में फिल्में मिलना बंद हो गया था। ऐसे में उन्होंने टीवी का रुख किया और एक बार फिर से अपनी एक्टिंग का जादू चलाया।
एक्टिंग के साथ साथ रोनित रॉय एक सक्सेफुल बिजनेसमैन भी हैं। रोनित रॉय ने साल 2000 में खुद की एक सुरक्षा एजेंसी खोली थी। इसकी शुरुआत उन्होंने फिल्म लगान के दौरान सुपरस्टार आमिर खान के साथ की थी। रोनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी ने बॉलीवुड के कई बड़े एक्टरों की सिक्योरिटी का जिम्मा ले रखा है। इसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अक्षय कुमार, करण जौहर और कैटरीना कैफ जैसे कई बड़े स्टार्स का नाम शामिल है।
सिक्योरिटी एजेंसी से करोड़ों की कमाई
इस सिक्योरिटी एजेंसी से रोनित रॉय की करोड़ों में कमाई होती है। रोनित रॉय ने बताया था कि लॉकडाउन के दौरान उनकी सुरक्षा एजेंसी काफी परेशानियों से गुजरी थी। उस दौरान उन्होंने अपने कई क्लाइंट्स भी खो दिए थे। उस दौर में अपने स्टाफ को सैलरी देने के लिए एक्टर ने अपनी लग्जरी कार समेत कई चीजें बेच दी थीं। रोनित रॉय ने टीवी के कई सुपरहिट सीरियल्स में काम किया है। वहीं कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी रोनित रॉय नजर आ चुके हैं। फिल्मों और टीवी के अलावा रोनित रॉय कई पॉपुलर वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं।