Roof Collapsed: निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से 6 मज़दूर दबे, 1 डेड बॉडी मिली, राहत एवं बचाव कार्य जारी

668
Roof Collapsed

Roof Collapsed: निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से 6 मज़दूर दबे, 1 डेड बॉडी मिली, राहत एवं बचाव कार्य जारी

इंदौर: इंदौर जिले में महू तहसील के अंतर्गत चोरल गाँव में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से यहाँ कार्यरत कुछ मज़दूरों के दबने की घटना सामने आई है।

Also Read: Unsafe Astronaut : दोनों अंतरिक्ष यात्री क्या 2025 तक स्पेस में फंसे रहेंगे, वैकल्पिक उपायों पर विचार!

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया है कि यहाँ एक निर्माणाधीन मकान में कल स्लैब डाली गई थी एवं रात में यहाँ कार्यरत मज़दूर उसी के नीचे सो गए थे। स्लेब गिरने से छह व्यक्तियों के दबे होने की सूचना है। दुर्घटना में अभी एक डेड बॉडी घटना स्थल से निकाली गई है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी यहाँ पहुँच गए हैं एवं राहत एवं बचाव कार्य सतत् जारी है।