Delhi Airport : दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरी, एक की मौत, कई लोग घायल, जांच के आदेश

364

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरी, एक की मौत, कई लोग घायल, जांच के आदेश

ई दिल्लीः दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 पर छत गिर गया। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि छत गिरने से एक की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए।

जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अधिकारी ने कहा कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की सूचना मिली। दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल वन पर हुए हादसे की जांच के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक टीम का गठन किया है। यह टीम हादसे की जांच करेगी। आज सुबह हुए हादसे पर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू खुद नजर बनाए हुए हैं। छत गिरने से कुछ कारों को भी नुकसान हुआ है। जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर ऐसा लगता है कि कारें छत गिरने से पिचक गई हैं।

ASI Caught Taking Bribe: रिश्वत लेते धरा गया एएसआई, जानें कैसे पकड़ा गया!

दिल्ली एयरपोर्ट की छत गिरने से 1 की मौत और 6 घायल, कई वाहन दबे, फ्लाइट्स ऑपरेशन सस्पेंड- Hum Samvet

डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि आज सुबह करीब 5 बजे आईजीआईए (घरेलू हवाई अड्डे) के टर्मिनल 1 के बाहर प्रस्थान गेट नंबर 1 से गेट नंबर 2 तक फैला हुआ शेड ढह गया। जिसमें लगभग 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और लगभग 6 लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। सभी घायल व्यक्तियों की हालत स्थिर है। दिल्ली पुलिस, अग्निशमन सेवा, सीआईएसएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं।

छत गिरने से कई लोग घायल

जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर छत गिरने से छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। एयरपोर्ट पर फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है। छत गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई। काम में एक शख्स फंस गया। फिलहाल अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि घायल को यात्री हैं या फिर एयरपोर्ट के कर्मचारी।

दिल्ली में हो रही है बारिश

बता दें कि दिल्ली में आज तड़के सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला। बारिश होने के कारण कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ जिससे ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है।

 

टर्मिनल 1 से उड़ाने कैंसिल

यात्रियों को टर्मिनल 1 से टर्मिनल 2 और 3 पर ले जाया जा रहा है। टर्मिनल 1 से प्रस्थान करने वाली उड़ानें आज दोपहर 2 बजे तक रद्द कर दी गईं। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अनुसार, टर्मिनल 3 और टर्मिनल 2 से सभी प्रस्थान और आगमन वाली उड़ानें पूरी तरह से चालू हैं।

 

दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार तड़के आंधी और बिजली गिरने के साथ लगातार बारिश हुई।