उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक रोप वे बनेगा, केंद्रीय मंत्री गडकरी द्वारा दी गई स्वीकृति

836

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

Ujjain: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भगवान श्री महाकालेश्वर की तीसरी सवारी में भाग लेने सपरिवार उज्जैन आए यहां उन्होंने संपूर्ण सवारी मार्ग में पैदल चलकर भगवान महाकाल की आराधना की । महाकालेश्वर मंदिर पहुंचने के बाद वे सपरिवार ई-रिक्शा से महाकाल मंदिर से हरसिद्धि मंदिर पहुंचे। वहां पूजन अर्चन किया एवं दीप मालिकों पर दीप प्रज्वलित किए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल रवाना होने के पहले सर्किट हाउस पर मौजूद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें आज महाकालेश्वर की सवारी में बहुत ही आनंद से भाग लेने का अवसर मिला ।।मुख्यमंत्री ने बताया कि उज्जैन वासियों के लिए आज एक और सौगात का दिन है। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज इंदौर में चर्चा के दौरान उन्हें बताया कि उज्जैन रेलवे स्टेशन से श्रद्धालुओं को सीधे महाकाल मंदिर तक पहुंचने के लिए रोप वे का निर्माण किया जाएगा। इसकी स्वीकृति श्री गडकरी द्वारा मुख्यमंत्री के अनुरोध पर दे दी गई है। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ,सांसद श्री अनिल फिरोजिया , महापौर श्री मुकेश टटवाल , श्री विवेक जोशी व श्री इकबाल सिंह गांधी मौजूद थे ।