Rose fragrance music with Nisha : गुलाब चक्कर महका संगीत और गजलों की मनमोहक प्रस्तुति से!

रतलाम कला मंच के बैनर तले संगीत निशा आयोजित! अलग-अलग क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले हुए सम्मानित!

469

Rose fragrance music with Nisha : गुलाब चक्कर महका संगीत और गजलों की मनमोहक प्रस्तुति से!

केRatlam : शहर के कालिका माता क्षेत्र स्थित गुलाब चक्कर परिसर में जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के बैनर तले सोमवार को रतलाम कला मंच द्वारा संगीत व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल, विशेष अतिथि भाजपा नेता प्रवीण सोनी, समाजसेवी गोविंद काकानी तथा पत्रकार रमेश सोनी थे। समारोह में गीतकारों ने आकर्षक गीतों की प्रस्तुतियां देकर संगीत निशा में समां बांधा, समारोह में गायक आलोक तिवारी, दलजीतसिंह संधू, शरद चतुर्वेदी, शैलेंद्र तिवारी, विशाल कुमार वर्मा, मनीष कोठारी, संगीता जैन, किरण चौहान, सूरज बारवाल, सुनीता नागदे, नितेंद्र आचार्य, हितेश व्यास, संजय कोठारी, दुर्गेश कुमावत, भूमि व्यास एवं सलोनी व्यास ने अपनी-अपनी शानदार प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया। संगीत निशा में महापौर प्रहलाद पटेल ने समाजसेवी प्रवीण सोनी एवं संगीता जैन ने गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। संस्था का परिचय व संस्था द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी संस्था अध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी ने दी।

IMG 20250731 WA0037

संयोजक शरद चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य शहर के कलाकारों को उचित सम्मान देना जो व्यक्ति अथवा संस्थाएं शहर में संगीत अथवा अन्य किसी भी क्षेत्र में जागरूकता फैलाते हुए प्रतिभाएं तैयार करने का कार्य कर रही हैं। उनको भी सम्मान प्रदान करना है। प्रतिभा तैयार करने वाले व्यक्ति अथवा संस्था एक गुरु के रूप में कार्य करते हैं और उन गुरुओं द्वारा तैयार किए गए शिष्यों को किसी भी उपलब्धि पर सम्मान प्राप्त होता हैं किंतु पर्दे के पीछे उस शिष्य को अथवा उस प्रतिभा को तैयार करने वाले गुरु को लोग अक्सर भूल जाते हैं और आज हम उन्हीं गुरुओं को इस कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित कर रहें है। कार्यक्रम में लायंस क्लब के महेंद्र कुमार जैन, दिलेश पोरवाल, केजार हुसैन बोहरा, प्रदीप लोढ़ा, सुनील जैन, दिलीप वर्मा, संदीप निगम, चेतन पडियार, मनीष टाक, आनंद त्रिलोकचंदानी, सिंगर बीएल परमार, नेत्रम संस्था के सदस्य हेमंत मूणत, सतीश चौरडिया सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद थे।

यह हुए सम्मानित!

कार्यक्रम में सुरताल संस्था के संचालक बंटी लुइस, रतलाम कला मंच की सक्रिय पदाधिकारी एवं राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता सीमा अग्निहोत्री, गायन एवं नृत्य के माध्यम से जागरूकता फैलाने के लिए रॉक-ऑन के रोनित सिंह पवार, संगीत क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान सांस्कृतिक सेवा एवं जनकल्याण समिति अध्यक्ष अजीत जैन एवं उनकी टीम तथा साहित्यिक क्षेत्र में पिछले 36 वर्षों से निरंतर सामान्य ज्ञान स्पर्धा आयोजित करने तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने के लिए राजेंद्र चतुर्वेदी को अतिथियों ने शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही अतिथियों व संस्था पदाधिकारियों ने पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान देने के लिए वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र जैन, रमेश सोनी, नीरज शुक्ला, हेमंत भट्ट तथा ब्राह्मण छात्रवृत्ति न्यास अध्यक्ष डॉ अमरनाथ सारस्वत, महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन को भी सम्मानित किया गया। मंच अध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी, संयोजक शरद चतुर्वेदी मंच पदाधिकारी विशाल वर्मा, मनीष कोठारी, नितेंद्र आचार्य, अजय चौहान, सीमा अग्निहोत्री ने स्मृतिचिन्ह प्रदान किए। संचालन दिनेश शर्मा ने किया संस्था द्वारा उन्हें भी स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया!