
Rotary Club of Ratlam Diamond ने शहर के खेल प्रशिक्षकों को किया सम्मानित!
Ratlam : शहर के नेहरू स्टेडियम में रविवार को रोटरी क्लब ऑफ रतलाम डायमंड के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनीश मालिक की वार्षिक यात्रा के अवसर पर शहर के खेल प्रशिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि शहर विभिन्न खेलों द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं।
शिविर में प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों को तैयार करने वाले प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। क्रिकेट में आशुतोष क्रिकेट द्वारा निःशुल्क शिविर आयोजित किया जा रहा हैं इसके कोच राजेश हैरिस, संजय पंवार, वालीबॉल के देवराज यादव, हॉकी के कृष्णपाल तिवारी, फुटबाल के मदन कुमार, गुलाम मोहम्मद, एथेलेटिक्स निर्मला डामोर, उषा गुप्ता, तैराकी राजा राठौड़, टेबल टेनिस अखिलेश गुप्ता मलखम जितेंद्र धूलिया, पवन कुमार, क्रीड़ा भारती के अनुज शर्मा को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गोपाल मजावदीया, आरसी तिवारी, दीपेंद्र सिंह ठाकुर, राहुल श्रीवास्तव, विनय दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहें। अनीश मलिक एवम श्रीमती सिम्मी मलिक का स्वागत एवम प्रतीक-चिन्ह सचिव प्रदीप छिपानी, मुकेश कुमार शुक्ला, राजेंद्र सिंह राठौर, मिथिलेश मिश्रा, सुरेंद्र झामर ने प्रदान किए। इस अवसर पर मलखंभ के नन्हें खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदशर्न कर उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सराहते हुए अनीश मलिक द्वारा विशेष पुरस्कार प्रदान किया साथ ही क्लब इन खिलाड़ियों के लिए कीट प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र सिंह सोलंकी ने तथा आभार निखिल मिश्रा ने माना!





