

रोटरी क्लब ऑफ रतलाम डायमंड ने किया संडे साइकिल अभियान का शुभारंभ!
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने साइकिल सवारों को दिलाई शपथ!
Ratlam : नववर्ष का शुभारंभ सेहत दुरुस्त रखने के संकल्प के साथ रोटरी क्लब ऑफ रतलाम डायमंड द्वारा संडे साइकिल अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, वरिष्ट परिचालन अधिकारी अजय ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष विपल्व जैन, क्षेत्रीय पार्षद राजश्री मयूर पुरोहित, क्रीड़ा भारती सचिव अनुज शर्मा थे। प्रारम्भ अतिथियों द्वारा भारत माता को माल्यार्पण किया एवम् उपस्थित साइकिल सवारों को शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान दौर में शारीरिक दक्षता एवम् निरोगी काया करोड़ों की माया हैं प्रत्येक व्यक्ति को व्यायाम जरूर करना चाहिए, क्लब द्वारा इस मुहिम से साइकिल के प्रति रुझान बढ़ेगा अनुकरणीय पहल है। इस अवसर पर अजय ठाकुर, विपल्व जैन ने भी अपने विचार रखें।
क्लब अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि प्रत्येक रविवार को साइकिल अभियान चलाया जाएगा एवम् पौष्टिक आहार, ओआरएस भी वितरण किया जाएगा आपने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़ने की अपील की। इस अवसर पर राहुल रांका, निखिल मिशा, मनोज उपाध्याय, विवेक शर्मा हार्दिक कुरुवारा, भूषण, प्रदीप राव, जितेंद्र राणावत उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र झामर ने तथा आभार अमित नागर ने माना!