रोटरी क्लब ने सीएम राइज स्कूल को जरुरी सामग्री भेंट की!

128

रोटरी क्लब ने सीएम राइज स्कूल को जरुरी सामग्री भेंट की!

 

Ratlam : रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल द्वारा निरंतर समाज हित के प्रकल्प जारी हैं इसी तारतम्य में बुधवार को विनोबा नगर स्थित सीएम राइज प्राइमरी स्कूल को रोटरी क्लब द्वारा वाटर फिल्टर, पंखे व पानी की टंकी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्राचार्य संध्या वोरा ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा जनहित के कार्य सराहनीय और प्रसंशनिय हैं प्रदान की गई सामग्री का उपयोग जरुरतमंद विधार्थियों को स्वास्थ और शारीरिक झमता विकसित करेगा।

अध्यक्ष हीरालाल डांगी ने कहा कि यह क्लब के लिए सौभाग्य की बात हैं कि इस प्रकार के प्रकल्प से निर्धन छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे। विश्व के 10 स्कूलों में शामिल होने पर प्राचार्य संध्या वोरा का सम्मान किया गया। प्राचार्य संगीता सिंह ने क्लब के पदाधिकारियों का स्वागत किया। अवसर पर अखिलेष गुप्ता, विनोद मूणत, रोहित रूनवाल, वीरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार शुक्ल, प्रवीण रामावत, मनोज बोराना, उपस्थित रहें। संचालन अश्विनी शर्मा ने तथा आभार अमृत मांडोत ने माना!