

रोटरी क्लब प्राइम के सदस्यों ने वृद्धाश्रम में होली पर्व मनाया!
Ratlam : शहर के बीरियाखेडी स्थित वृद्धाश्रम में अपने सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था रोटरी क्लब रतलाम “प्राइम” द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित बीरियाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम पर जाकर बुजुर्ग सदस्यों के बीच होली पर्व मनाया।
इस संदर्भ में जानकारी क्लब के पीआरओ रोटे. हीरेंद्र कुमार परमार ने बताया कि रोटरी क्लब के अध्यक्ष कीर्ति-मेघना बड़जात्या, सचिव गौतम-सपना मूणत ने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के अध्यक्ष अनीष मलिक की प्रेरणा से क्लब द्वारा इस अवसर पर वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्ग सदस्यों के लिए खान-पान की सामग्री के साथ ही फल-फ्रुट एवं औषधि का वितरण किया जाकर रंग गुलाल लगाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं भी प्रदान की गई। इस अवसर पर संस्था के विकास छाजेड़, सुनील मोतियानी, नीलेश पिरोदिया, श्रीमती वर्षा-हीरेंद्र परमार, राजेश राठौर, श्रीमती ममता राठौर आदि सदस्य उपस्थित रहें।