रोटरी क्लब प्राइम का निशुल्क मेडिकल कैंप संपन्न, 100 से अधिक रोगियों ने कराया परिक्षण!

154

रोटरी क्लब प्राइम का निशुल्क मेडिकल कैंप संपन्न, 100 से अधिक रोगियों ने कराया परिक्षण!

Ratlam : शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद एवं रोटरी क्लब रतलाम “प्राइम” के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निशुल्क मैडिकल कैंप आयोजित किया गया। शिविर में विश्व-विख्यात डॉक्टर विक्रम शाह की टीम के विशेषज्ञ डॉक्टर संजय पटेल- वरिष्ठ ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन, डॉक्टर असित भोयर- वरिष्ठ एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जन एवं डॉ शिवम पांडे- वरिष्ठ कैंसर सर्जन ने अपनी सेवाएं प्रदान की। जिन्होंने ज्वाइंट रिप्लेसमेंट- स्पाइन सर्जरी एवं कैंसर रोगियों का निशुल्क परीक्षण किया।

IMG 20250123 WA0169

आयोजित कैम्प में 100 से अधिक लोगों का निशुल्क परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया।

IMG 20250123 WA0171

कैंप की प्रेरणा एवं सहयोग रोटे. नीरज बरमेचा का रहा।

शिविर कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रौनक जैन एवं अक्षत पोरवाल रहें। रोटरी प्राइम अध्यक्ष कीर्ति बड़जात्या एवं सचिव गौतम मूणत ने सभी डॉक्टर का एवं मरीजों का आभार व्यक्त किया।

जानकारी क्लब केपीआरओ रोटे. हीरेंद्र कुमार परमार ने दी!