रोटरी क्लब रायपुर द्वारा 7 उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान

366

रोटरी क्लब रायपुर द्वारा 7 उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान

रायपुर: रोटरी क्लब रायपुर द्वारा आयोजित एक गरिमामय समारोह में 7 उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान किया गया।

IMG 20250908 WA0013

ये सम्मान समारोह बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष शिक्षाविद् डॉ वर्णिका शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।

उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में

डॉ अंबर व्यास प्रोफेसर एंड हेड फार्मेसी,

डॉ दिलीप सारंग पोफले प्रोफेसर डेयरी टेक्नोलॉजी ,सीमा रानी प्रधान सहायक प्राध्यापक ,स्मृति काशिव लेक्चरर ,

श्रीमती जया सिंह लेक्चरर ,

सुश्री शाहीन परवेज लेक्चरर और

रूपेंद्र साहू डिफेंस एकेडमी शामिल है।

IMG 20250908 WA0014

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष किशोर मखीजा ,विष्णु गोयल ,मदनलाल , सुनील अग्रवाल, रामानुज , एन के गुप्ता , कैलाश अग्रवाल,मनजीत चावला ,कालवानी दंपति,कविता कुंबज ,राजकुमार तनवानी ,रमेश अग्रवाल जी ,रूपेश जैन , पीडीजी सुभाष साहू एवं शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष विनोद काशिव ने किया ।