रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल के अध्यक्ष शुक्ल और सचिव शर्मा भोपाल में सम्मानित

680

रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल के अध्यक्ष शुक्ल और सचिव शर्मा भोपाल में सम्मानित

Ratlam : मेहनत इतनी खामोशी से करो की सफलता भी शोर मचा दें,इसी बात को चरितार्थ किया रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल के अध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ल और सचिव अश्विनी शर्मा ने।

भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह में मंडल 3040 का अवार्ड मुकेश कुमार शुक्ल को श्रेष्ठ अध्यक्ष और सचिव अश्विन शर्मा को आउटस्टैंडिंग सेक्रेटरी सर्वश्रेष्ठ क्लब के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।यह पुरस्कार वर्ष 2022-23 में शुक्ल और शर्मा के नेतृत्व में किए गए शिक्षा, चिकित्सा,रक्तदान, पौधारोपण,सामाजिक सरोकार से जुड़े विभिन्न प्रकल्पों को लेकर सम्मानित किया गया।समारोह में रतलाम से अध्यक्ष हीरालाल डांगी,पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता,मिलिंद डांगे,राजेंद्र गादिया उपस्थित रहें।

सचिव अश्विनी शर्मा ने बताया कि क्लब द्वारा विगत वर्ष मेडिकल बॉक्स,लघु वित्तीय सहायता,वृद्धाश्रम में चिकित्सा एवं भोजन व फर्नीचर जैसे यूनिक प्रोजेक्ट को मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र जैन ने अनूठा एवं प्रेरणादायक बताया साथ ही क्लब के फर्नीचर प्रोजेक्ट,तिरंगा यात्रा,विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना जैसे प्रकल्पों के लिए भी क्लब को पुरुस्कृत किया।क्लब की उपलब्धि पर संस्थापक अनील झालानी,हरजीत सिंह चावला,राजेश जैन,मनीष तलेरा,सुनील लूनिया,पारस मूणत,अशोक डांगी,रोहित रूनवाल, अभय मेहता आदि ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।