
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 की अवार्ड सेरेमनी इंदौर में संपन्न!
Ratlam : इंदौर स्थित मनमोहन सभागार में रोटरी 3040 की वार्षिक डिस्ट्रिक अवार्ड सेरेमनी संपन्न हुई। सेरेमनी में रोटरी 3040 में मध्य प्रदेश के सागर, भोपाल, विदिशा, देवास, इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, बड़वानी आदि शहरों से सदस्यगण शामिल हुए, जहां पूरे वर्ष-भर किए गए सेवा कार्यों एवं प्रोजेक्ट के लिए इस अवार्ड सेरेमनी में रोटरी क्लब रतलाम प्राइम को 10 अवार्ड भी हासिल हुए।डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनीश मलिक, प्रथम महिला सिम्मी मलिक, सत्र 2025-26 के डीजी सुशील मल्होत्रा, डीजी संस्कार कोठारी के हाथों यह सम्मान हासिल हुए।
रतलाम प्राइम को बेस्ट आउटस्टैंडिंग क्लब, बेस्ट डायनेमिक प्रेसिडेंट कीर्ति बड़जात्या, बेस्ट साइकिल डोनेशन प्रोजेक्ट, ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित दीवार के लिए बेस्ट आउटस्टैंडिंग प्रोजेक्ट ओन पब्लिक इमेज, बेस्ट कम्युनिटी सर्विस अवार्ड, स्पेशल रक्तदान शिविर एवं जागरूकता अवार्ड, सौरभ छाजेड़ को हैप्पी स्कूल चेयरमैन अवार्ड आदि कई अवार्ड हासिल हुए। क्लब की और से अवार्ड क्लब अध्यक्ष कीर्ति बड़जात्या, सचिव गौतम मूणत, पूर्व अध्यक्ष सौरभ छाजेड़, पूर्व अध्यक्ष मनोज उपाध्याय, आगामी अध्यक्ष मनोज सिंगावत, असिस्टेंट गवर्नर सुनील लुनिया आदि कई रोटेरियन साथी उपस्थित रहें!





