रायपुर में रोटरी वेस्ट ने 8 उत्कृष्ट शिक्षको का सम्मान किया
रायपुर: रायपुर में रोटरी वेस्ट के एक गरिमामय कार्यक्रम में शहर के 8 उत्कृष्ट शिक्षको का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविशंकर विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ सचिदानंद शुक्ला थे।
शहर के जिन 8 उत्कृष्ट शिक्षको का सम्मान किया उनमें प्रमुख रूप से डॉ कल्लोल के घोष HOD केमिस्ट्री, और डायरेक्टर ( स्कूल ऑफ स्टडीज)
2 भास्कर देवांगन टेक्निकल कोऑर्डिनेटर।
3 डेकेश्वर प्रसाद वर्मा एनसीईआरटी
4 रीना मंडल नवाचार शिक्षक
5 अर्पणा तिवारी स्काउट एवम गाइड
6 सुनिला फ्रेंकलिन स्कूली शिक्षा में अग्रणी
7 तनु पांडे साइंस एवम कंप्यूटर एजुकेशन और
8 प्रो आकाश बाघमारे इतिहास ।
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर वेस्ट के अध्यक्ष प्रवीण चंद्र अग्रवाल और कुलपति सचिदानंद शुक्ला ने शॉल श्री फल और उत्कृष्ट शिक्षक सर्टिफिकेट प्रदान किए ।
इस मौके पर रोटरी वेस्ट परिवार के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक और अन्य क्लब के सदस्य भी उपस्थित थे।
स्वागत भाषण पूर्व अध्यक्ष सी एस ठाकुर ने दिया। कुलपति ने क्लब के इस कार्यक्रम और शिक्षको की उपलब्धियों और शिक्षा के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों को सराहा। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष राजनाथ जी टंडन ने दिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष विनोद काशिव ने किया ।