Rounds Extended : बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस के फेरे विस्तारित

अंतिम फेरा 26 मार्च निर्धारित था, अब 16 अप्रैल से 25 जून तक चलेगा!

638

Rounds Extended : बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस के फेरे विस्तारित

Indore : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 04711/04712 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्‍पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस के फेरे ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पुन: विस्तार की जा रही है।

गाड़ी संख्या 04711 बीकानेर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्‍सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 25 मार्च निर्धारित था, 15 अप्रैल, 2023 से 24 जून तक बीकानेर से प्रति शनिवार को चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04712 बांद्रा टर्मिनस बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 26 मार्च निर्धारित था, 16 अप्रैल से 25 जून तक बांद्रा टर्मिनस से प्रति रविवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 04711/04712 बीकानेर बांद्रा टर्मिनस बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, ग्‍यारह स्लीपर और चार सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ चलेगी। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, परिचालन दिन इत्यादि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।