Rounds of Special Trains Completed : इंदौर से अब कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी, सभी स्पेशल ट्रेनों के फेरे पूरे!

513

Rounds of Special Trains Completed : इंदौर से अब कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी, सभी स्पेशल ट्रेनों के फेरे पूरे!

सिर्फ ‘कुंभ स्पेशल ट्रेन’ इंदौर से प्रयागराज होते हुए बलिया तक चलेगी!

Indore : इंदौर से चलने वाली सभी स्पेशल ट्रेनों का संचालन पश्चिम रेलवे ने बंद कर दिया। इन ट्रेनों की निर्धारित अवधि पूरी हो चुकी है। अंतिम स्पेशल ट्रेन महू-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल थी, जो 1 जनवरी को रवाना हुई। पश्चिम रेलवे की नई स्पेशल ट्रेनों के लिए अब यात्रियों को गर्मी की छुट्टियों तक इंतजार करना होगा। क्योंकि, इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन यात्रियों की संख्या बढ़ने की स्थिति में ही किया जाता है।

बीते साल इंदौर से अलग-अलग अवधि में पांच स्पेशल ट्रेनें चलाई गई। कई साल बाद हुआ कि इंदौर को पांच स्पेशल ट्रेन दी गई। इनमें इंदौर-हजरत निजामुद्दीन द्विसाप्ताहिक स्पेशल, इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल, महू-कटरा त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस, महू-पटना द्विसाप्ताहिक स्पेशल और महू-बांद्रा द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

इनमें से महू-कटरा स्पेशल ने नवंबर में आखिरी फेरा लगाया। जबकि, पुणे, निजामुद्दीन, पटना ने दिसंबर में आखिरी फेरा लगाया था। इंदौर से संचालित सभी ट्रेनों को अच्छा ट्रैफिक मिला और ज्यादातर दिनों में ट्रेन पैक रही। इससे इन रूटों पर चल रही नियमित ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव कम हुआ और उन्हें सुविधाजनक यात्रा करने में आसानी हुई।

स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ कुंभ स्पेशल

गर्मी की छुट्टियों से पहले इंदौर से चलने वाली स्पेशल ट्रेन इंदौर से प्रयागराज होते हुए बलिया के लिए चलाई जाना है। यह महाकुंभ स्पेशल के रूप में चलेगी। यह ट्रेन जनवरी और फरवरी में केवल दो-दो दिन चलाई जाएगी, जिसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है। अब नियमित ट्रेनों में ही ज्यादा भीड़ नहीं है इसलिए पश्चिम रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के फेरों को आगे नहीं बढ़ाया।