RPF ने 1 किलो से अधिक 80 लाख रुपए की ज्वेलरी लेकर जाते डिलेवरी बॉय को पकड़ा!

2445

RPF ने 1 किलो से अधिक 80 लाख रुपए की ज्वेलरी लेकर जाते डिलेवरी बॉय को पकड़ा!

आरोपी ने ज्वेलरी शहर के KD ज्वेलर्स की होना कबूला!

Ratlam : शहर के रेलवे प्लेटफार्म पर उस समय हड़कंप मच गया जब आरपीएफ ने 1 युवक को किलो भर से अधिक ज्वेलरी लेकर जाते हुए हिरासत में लिया। यह ज्वेलरी रतलाम के एक ज्वेलर्स से लेकर डिलीवरी बॉय जबलपुर लेकर जा रहा था। पकड़ी गई ज्वेलरी की कीमत लगभग 80 लाख रुपए है।

बता दें कि रेलवे स्टेशन के पुराने माल गोदाम एरिया में बनी लिफ्ट के पास पिट्टू बैग टांगे खड़े 1 व्यक्ति को मंगलवार रात 12:30 बजे आरपीएफ के हेड कांस्टेबल अजय राव बावस्कर, प्रमोद कुमार शर्मा व विपिन मेहता द्वारा पूछताछ की गई थी।

तब उसने अपना नाम भगवान सिंह (34) पिता भूर सिंह निवासी वेदव्यास कॉलोनी, रतलाम का होना बताया। जो कि मूल रूप से स्थायी निवासी ग्राम मेडीया जिला राजसमंद (राजस्थान) का है।

WhatsApp Image 2024 05 29 at 13.00.09 1

काले रंग के बैग में सोने के आभूषण होना बताया। तब उसे आरपीएफ थाना पर लाया गया। एसआई सतीश तंवर ने व्यक्ति से पूछताछ की और बैग खोलकर चेक किया तो उसमें से दो प्लास्टिक के बॉक्स निकले। उन्हें खोला गया तो उसमें स्वर्ण आभूषण मिले।

1 बॉक्स में 8 सोने के टीके वजन 35.530 ग्राम, 32 नग लेडीज अंगुठी वजन 159.930 ग्राम, 12 नग बॉम्बे हार वजन 243.940 ग्राम, 44 नग पेंडल सेट वजन 216.830 ग्राम तथा दूसरे बॉक्स में 12 नग चोकर सेट वजन 468.200 ग्राम मिला। सभी ज्वेलरी का कुल वजन 1124.430 ग्राम पाया गया। कीमत लगभग 80 लाख रुपए आँकी गई।

WhatsApp Image 2024 05 29 at 13.00.09 2

आरपीएफ ने जब पकड़े गए व्यक्ति से सोने के ज्वेलरी के संबंध में पुछताछ की तो उसके पास कोई बिल या रसीद नहीं मिली। पूछताछ पर उसने शहर के चांदनी चौक स्थित सराफा बाजार स्थित के डी ज्वेलर्स का डिलीवरी चालान बताया। जिसमें सभी आभूषण प्रति नग व वजन के साथ चालान में एंट्री मिली। लेकिन कीमत एवं जीएसटी के संबंध में कोई जानकारी दस्तावेज नहीं थे। पूछताछ में हिरासत में लिए व्यक्ति ने कबूला कि मैं डिलीवरी बाय हूँ और रतलाम से जबलपुर के अलग-अलग ज्वेलर्स के यहां डिलीवरी करने जा रहा था।

फिलहाल आरपीएफ ने सोने की ज्वेलरी को रेलवे में गलत तरीके से परिवहन करने पर ज्वेलरी को अपने कब्जे में ले लिया। आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग रतलाम, इंदौर के अलावा जीएसटी अधिकारियों को सूचना दी गई है।