Rs 1 Lakh Reward for Information : सोना लेकर भागे आरोपी जीवन को पकड़वाने, सराफा एसोसिएशन 1 लाख तो एसपी ने घोषित किया 5 हजार रुपए का इनाम!

734

Rs 1 Lakh Reward for Information : सोना लेकर भागे आरोपी जीवन को पकड़वाने, सराफा एसोसिएशन 1 लाख तो एसपी ने घोषित किया 5 हजार रुपए का इनाम!

थाना प्रभारी को दिया शोकाज नोटिस, एसआईटी गठित!

Ratlam : विगत 1 महिने से भी अधिक समय से सर्राफा व्यापारियों का करीब 3 करोड रुपए का सोना लेकर भागा जीवन सोनी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सर्राफा एसोसिएशन ने 1 लाख तो एसपी अमित कुमार ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। एसपी अमित कुमार ने आरोपी की तलाश के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम भी बनाई है। आरोपी जीवन के बारे में किसी प्रकार की कोई भी जानकारी हासिल नहीं करने पर एसपी ने माणकचौक थाना प्रभारी सुरेन्द्र गड़रिया को शोकाज नोटिस भी थमाया है।

WhatsApp Image 2024 11 18 at 17.20.56 1

बता दे की 8 अक्टूबर की दोपहर ज्वेलर्स जीवन सोनी द्वारा सराफा व्यापारियों से अपनी दुकान में ग्राहकों को दिखाने के लिए सोने के गहने मांगे और वापस नहीं किए थे। रात तक व्यापारी जीवन का इंतजार करते रहे थे लेकिन वह नहीं लौटा था तब सराफा बाजार में हड़कंप मच गया था। व्यापारी ने उसी रात माणकचौक थाने में शिकायत की थी और सोना लेकर भागने वाले सर्राफा व्यापारी जीवन सोनी (40) निवासी कल्याण नगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी तब से लेकर आज तक ज्वेलर्स जीवन का पता नहीं चल पाया है।

WhatsApp Image 2024 11 18 at 17.20.57

बता दें कि 1 माह से अधिक समय बीत जाने के भी आरोपी ज्वेलर्स के बारे में कोई सुराग हासिल नहीं करने पर एसपी अमित कुमार ने माणक चौक थाना प्रभारी सुरेश गडरिया को शोकाज नोटिस जारी किया हैं एसपी ने थाना प्रभारी के लेट-लतीफी करने पर नोटिस में स्पष्ट किया है कि क्यों ना आपके खिलाफ विभागीय जांच की जाए। मामले को लेकर सराफा एसोसिएशन द्वारा ज्वेलर्स जीवन सोनी पर 1 लाख का इनाम घोषित किया है इसके पोस्टर भी बाजार में लगे। एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट ने बताया कि पुलिस की धीमी गति के चलते इनाम घोषित किया है। सुराग देने के बावजूद पुलिस 1 माह से अधिक समय होने के बावजूद पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। पुलिस की धीमी गति के खिलाफ 19 नवंबर को व्यापारी दोपहर 12 बजे तक सराफा बाजार बंद रखकर विरोध जताएंगे दोपहर 12 बजे वाहन रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीएम के नाम कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपेंगे।