
ट्रैवल एजेंट के यहां से 4करोड़62लखनगदी, ये केवल 4 करोड़ 62 लाख रुपए हैं जो जालंधर की ईडी टीम ने दिल्ली 313 किलो चांदी,ओर 6किलो सोने के बिस्किट मिले ,पढ़िए क्या है मामला
समेत एक दर्जन जगह छापेमारी कर ट्रैवल एजेंट के यहां से बरामद किए हैं। केवल ये नकदी नहीं मिला है। 313 किलो चांदी और 6 किलो सोने के बिस्किट भी बरामद हुए हैं। इनकी कुल कीमत 19 करोड़ से ज्यादा है।ट्रैवल एजेंट रिची ट्रैवल के नाम से काला कारोबार कर रहा था। पता भी नहीं चलता यदि अमेरिका से सैकड़ों की तादाद में भारतीय डिपोर्ट नहीं किए जाते। तब जांच एजेंसियां सक्रिय हुईं और फिर इनकी धरपकड़ चालू हुई। डंकी रूट के जरिए अवैध रूप से भारत से अमेरिका भेजने का काम किया जा रहा था। लोग जान जोखिम में डाल कर मैक्सिको होकर अमेरिका भेजे जाते थे। ट्रैवल एजेंट उनके परिवार से जमीन और आभूषण तक गिरवी रख लेते थे।
#delhi #jalandhar #enforcement #Department #raid #america #maxico #travel #agent #illegalActivities





