
नकली पुलिस बनकर 48 हजार रुपए लूटे, 2 गिरफ्तार
झाबुआ। जिले के पेटलावद थाना क्षेत्र के सारंगी में चार बदमाशों ने नकली पुलिस बनकर एक शख्स से स्कैनर के जरिए 48 हजार रुपये की लूट की और फरार हो गए। घटना 19 मई की है। मामले में 20 मई को एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।
आरोपियों ने फरियादी सुखराम की पिकअप रोककर चाकू अड़ाकर उनकी चाबी और मोबाइल छीन लिया और खुद को पुलिस वाला बताकर धमकाया कि उनकी पिकअप जब्त कर ली जाएगी। इसके बाद उन्होंने सुखराम से फोन पे के जरिए 48 हजार 1 रुपये ट्रांसफर करा लिए। वाहन में जलाऊ लकडियां भरी हुई थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मनीष पिता आनंदीलाल शर्मा और अजमेर पिता रमेश ताड़ शामिल हैं।
बता दे कि पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के नेतृत्व में झाबुआ पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अपराधी नए-नए हथकंडों के साथ ही साइबर क्राइम के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए लोगों को जागरूक बनाने और साइबर सुरक्षा के प्रति सचेत करने के उद्देश्य से जगह-जगह शिविर एवं बैठक के लेकर ग्रामीणों को जागरूक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी प्रयास का नतीजा रहा कि फरियादी जान पाए कि वह ठगी का शिकार हुए हैं। इसके बाद उन्होंने तत्काल असली पुलिस से संपर्क किया और बदमाश दबोच लिए गए।





