8 करोड़ रुपये का राशन घोटाला: रिटायर्ड IAS अधिकारी निर्मला मीना की पेंशन रोकने की सिफारिश

525

8 करोड़ रुपये का राशन घोटाला: रिटायर्ड IAS अधिकारी निर्मला मीना की पेंशन रोकने की सिफारिश

जयपुर: राजस्थान सरकार ने 8 करोड़ रुपये के राशन घोटाले में आरोपी सेवानिवृत्त IAS अधिकारी निर्मला मीना की पेंशन रोकने की सिफारिश की है । इस कदम से भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के घेरे में आए एक दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त अधिकारियों में चिंता पैदा हो गई है।

2017 में ACB ने आईएएस अधिकारी निर्मला मीना को 8 करोड़ रुपये के गेहूं घोटाले में नामजद किया था। हालांकि 2018 में चार्जशीट दाखिल की गई थी और अभियोजन की मंजूरी मांगी गई थी, लेकिन पिछली भाजपा और कांग्रेस सरकारों के दौरान कोई कार्रवाई नहीं की गई। भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार ने अब अभियोजन को मंजूरी दे दी है और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को मीना की पेंशन रोकने के लिए लिखा है।

बताया गया है कि अंतिम मंजूरी के लिए डीओपीटी यूपीएससी से परामर्श करेगा।