RSS Chief भागवत आज से चार दिवसीय उज्जैन दौरे पर

मालवा प्रांत के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे

849

उज्जैन । कड़ी सुरक्षा के बीच Z-कैटेगरी की सुरक्षा प्राप्त राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत आज शाम नर्मदा एक्सप्रेस से उज्जैन पहुंचेंगे । चार दिवसीय प्रवास पर उज्जैन पहुँच रहे संघ प्रमुख बाबा महाकाल के दर्शनो का लाभ प्राप्त करेंगे एवं मालवा प्रांत के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के साथ ही विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे ।

डॉ भागवत 20 फरवरी को सुबह 9 बजे इस्कॉन मंदिर में दर्शन करेंगे।

इसी दिन इस्कॉन परिसर में ही मालवा प्रांत के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। मालवा प्रांत के कार्यकर्ताओं की बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा की जाएगी। कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित शाखाओं के सुदृढ़ीकरण और आगामी तीन वर्षों में होने वाले कार्य विस्तार की योजना पर भी चर्चा होने की संभावना है । इसके अलावा बैठक में पर्यावरण, सामाजिक समरसता और एकात्मता जैसे विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।

संघ प्रमुख मालवा प्रांत के सभी प्रचारकों के साथ संवाद करेंगे। इसी दिन शाम को सरसंघचालक मोहन भागवत इस्कॉन मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों से भी भेंट करेंगे। Z कैटेगरी की सुरक्षा वाले भागवत की यात्रा के लिए इस्कॉन मंदिर परिसर सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर कड़ी पुलिस सुरक्षा लगाई गई है ।