RSS Chief & Uttam Swami Meeting : भागवत और उत्तम स्वामी में मुलाकात के सियासी मतलब

राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज, बंद कमरे में अकेले में लंबी चर्चा

3140

Narsinghpur (Jabalpur) : आरएसएस संघ प्रमुख मोहन भागवत आज तड़के अमरावती एक्सप्रेस से करेली पहुंचे थे। इसके बाद वे बरमान पहुंचे। यहाँ उन्होंने नर्मदा यात्रा कर रहे संत महामंडलेश्वर ईश्वरानंद (उत्तम स्वामी) से मुलाकात की। दोनों के बीच बिना किसी पूर्व सूचना के हुई इस मुलाकात के सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत आज ही जबलपुर आए। यहां उन्होंने महामंडलेश्‍वर स्‍वामी ईश्वरानंद से उत्तम स्वामी मुलाकात की। उत्तम स्वामी इन दिनों नर्मदा की परिक्रमा पर निकले हैं।

WhatsApp Image 2022 01 16 at 6.54.54 AM

ये मुलाकात सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी। मोहन भागवत और उत्तम स्वामी महाराज की मुलाकात को लेकर कई कयास लगाए गए। हमेशा परदे के पीछे रहने वाले उत्तम स्वामी से मोहन भागवत का मिलने आना किसी बड़ी राजनीतिक उठापठक का संकेत है।

भारत की भूमि पुण्य भूमि है, जहां भी रहो प्रेम और भक्ति के साथ रहो।

भारत के नागरिक बनकर रहो। आज स्वामी जी और 182 नर्मदा पथिकों का दर्शन कर मैं कृतार्थ हुआ। यह बात रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बरमान खुर्द स्थित शारदा मंदिर में कही। संघ प्रमुख भागवत यहां पैदल नर्मदा परिक्रमा कर रहे उत्तम स्वामी से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने मंदिर के एक कक्ष में स्वामी जी से करीब पौने घंटे तक अकेले में चर्चा की और पूजन भी किया।

इस मुलाकात के बाद उत्तम स्वामी को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दोनों के बीच बंद कमरे में लंबी चर्चा चली।

इस मुलाकात से सभी को दूर रखा गया, कमरे में सिर्फ दोनों ही थे। मीडिया को भी इस मुलाकात से दूर रखा गया। ये मुलाकात इसलिए महत्वपूर्ण है, कि ये कार्यक्रम पहले से तय नहीं था। भागवत बगैर सूचना के अचानक उत्तम स्वामी से मिलने पहुंचे।

जबलपुर में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ का स्वातंत्र्य नाद कार्यक्रम आयोजित किया जाना था। लेकिन, कोरोना संक्रमण के कारण यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। इसके चलते सरसंघचालक मोहन भागवत नरसिंहपुर जिले के बरमान घाट पहुंचे थे।

संघ प्रमुख रविवार की सुबह नागपुर जबलपुर ट्रेन से करेली पहुंचे थे। यहां से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे संघ पदाधिकारी के यहां कुछ देर रुकने के बाद सुबह करीब 8.50 पर बरमान खुर्द पहुंचे। उन्होंने पहले उत्तम स्वामी से मुलाकात करते हुए पूजन किया। इसके बाद उत्तम स्वामी जी के साथ बाहर निकले।

उत्तम स्वामी के साथ परिक्रमा करने वाले अन्य पथिकों से मिले। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह, सांसद राव उदय प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक अजय विश्नोई, डॉ जितेंद्र जामदार, नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल सहित संघ और भाजपा के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।