RSS विभाग प्रचारक चंद्रावत का सड़क दुर्घटना में निधन 

शोक की लहर

2080

RSS विभाग प्रचारक चंद्रावत का सड़क दुर्घटना में निधन 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

 

मंदसौर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मंदसौर विभाग प्रचार प्रमुख महेंद्र सिंह चंद्रावत का आज सुबह सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया

वे अपनी कार से नीमच जिले के हाड़ी पिपलिया से मनासा कॉलेज के यहां पहुंचे थे की अचानक कार से एक्सीडेंट होने से मौके पर उनका निधन हो गया है।

इस सूचना से सामाजिक क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई । युवा सामाजिक कार्यकर्ता श्री चंद्रावत सहज सरल और सौम्य स्वभाव के रहे और सक्रिय रहकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का दायित्व निष्ठा से कर रहे थे ।

मंदसौर विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया , संघ के वरिष्ठ श्री दशरथ सिंह झाला , विश्व हिंदू परिषद प्रांतीय नेता श्री गुरुचरण बग्गा जनजागरण समिति के श्री रविन्द्र पांडेय आदि ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री चंद्रावत का अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर 12:30 बजे पैतृक गांव हाड़ी पिपलिया में किया जाएगा।