
RSS Historical Path Sanchalan : अब तक के इतिहास में सबसे बड़ा पथ संचलन, 20 हजार स्वयं सेवक, 125 से अधिक स्थानों पर किया स्वागत!

Ratlam : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर रतलाम में रविवार को स्वयं सेवकों ने पथ-संचलन का आयोजन किया। शहर के सैलाना बस स्टेंड स्थित तिराहे पर जब तीनों रास्तों से राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के संचलन का महासंगम हुआ और भारत माता की जय के जयकारों से समूचा माहौल गुंजायमान हो उठा। जय घोष की धुन पर कदमताल मिलाते हुए तरूणों से लेकर हर उम्र के स्वयंसेवक उत्साह, उमंग और जोश के साथ गणवेश में कदमताल करते दिखाई दे रहें थे।
इस महासंगम को एक स्थान से निकलने 15 मिनट का समय लगा। 2 किमी की लम्बाई में निकलने वाला यह पथ संचलन 15 स्थानों से निकला जिसमें 18 घोष शामिल हुए और 3-3 की पंक्ति में हर स्थान से निकला पथ संचलन 6-6 की पंक्ति में होकर महासंगम में 15 की पंक्ति बनी, इस ऐतिहासिक पथ-संचलन की मुख्य बात यह रही कि महासंगम के दौरान सैलाना बस स्टेंड पर एक एम्बुलेंस आने पर स्वयं सेवकों ने पथ-संचलन रोककर एम्बुलेंस को रास्ता दिया जिसका मौके पर मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया इस पथ-संचलन में सबसे बड़ी बात यह रही कि शहर में किसी भी क्षेत्र में जाम नहीं लगा!





