RSS का बाल पथ संचलन निकला, जगह जगह हुआ स्वागत

722

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन में आज आरएसएस का बाल पथ संचलन निकला। इस दौरान शहर में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।
विजयादशमी उत्सव के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष आरएसएस का पथ संचलन निकाला जाता है। उत्कृष्ठ विद्यालय परिसर से अनुशासन में बच्चे कदमताल करते हुए शहर के प्रमुख मार्ग पर निकले। बाल पथ संचलन को लेकर आज शहर में सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गये थे।

कोरोना काल में पिछले वर्ष पथ संचलन नही निकला था। इस बार बाल पथ संचलन को लेकर शहर में जमकर उत्साह देखा गया। बाल संचलन के स्वागत में शहर में जगह जगह स्टाल लगाये गये थे। इस दौरान बौद्धिक सम्बोधन के दौरान बच्चो को जीवन में अनुशासन की सीख दी।