RTE’s Second Lottery on 21 : आरटीई की दूसरी लॉटरी 21 को, बचे अभिभावक आवेदन कर सकेंगे!

पहली लॉटरी में जिनको पसंद का स्कूल नहीं मिला, वे दूसरी लॉटरी में शामिल हो सकेंगे!

534

RTE’s Second Lottery on 21 : आरटीई की दूसरी लॉटरी 21 को, बचे अभिभावक आवेदन कर सकेंगे!

Indore : आरटीई (शिक्षा का अधिकार) के तहत बची हुई 25 प्रतिशत सीटों के लिए 21 अप्रैल को लॉटरी खोली जाएगी। इसके लिए उन छात्रों के अभिभावक भी आवेदन कर सकेंगे, जो फॉर्म भरने से रह गए हैं। इसके लिए तीन दिन का समय दिया जाएगा। पहले चरण में 75 प्रतिशत सीटों के लिए 29 मार्च को लॉटरी खोली गई थी। बताया गया कि इस साल आरटीई के तहत अभिभावकों ने पिछले साल की तुलना में कम फॉर्म जमा किए।

जानकारी अनुसार गरीब वर्ग के छात्रों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूलों में एक निश्चित सीटों पर प्रवेश दिया जाता है। इन बच्चों की फीस का भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है। इसके लिए पहले चरण में प्रवेश प्रक्रिया हो चुकी है। दूसरे चरण के लिए प्रक्रिया 21 अप्रैल को होगी। इसमें उन लोगों के लिए एक और अवसर मिल जाएगा, जिन्होंने पहले चरण में किसी कारणवश फार्म नहीं जमा कर सके।

इसके लिए पोर्टल 12 से 14 अप्रैल तक खोला गया है। 15 अप्रैल तक आवेदन की पावती भी प्राप्त कर दस्तावेजों को जन शिक्षा केंद्र पर जंचवाने का अवसर भी दिया जाएगा। जिन अभिभावकों ने पहले चरण में फॉर्म जमा कर दिया और किसी कारणवश उन्हें पसंद का स्कूल नहीं मिला, तो उन्हें भी इसमें शामिल किया जाएगा। उन्हें किसी प्रकार का कोई आवेदन या अर्जी लगाने की जरूरत नहीं है। पसंद का स्कूल अपडेट करने के लिए 17 से 19 अप्रैल तक का समय दिया गया है। उसके बाद 21 अप्रैल को लॉटरी खुलेगी और 24 से 27 अप्रैल तक एडमिशन होंगे।

इंदौर में हैं 12 हजार 897 सीटें

जिला शिक्षा केंद्र से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इंदौर जिले के 1469 प्राइवेट स्कूलों में 12897 सीटें आरटीई के तहत आरक्षित हैं। इस वर्ष पहले चरण के लिए 8 हजार 700 के करीब आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनके वेरिफिकेशन के बाद करीब 7 हजार आवेदन सही पाए गए। उसके आधार पर करीब 5 हजार बच्चों को पहले चरण में सीटें आवंटित कर दी गई हैं। इन छात्रों के अभिभावकों को दस्तावेज भी जमा करने की समय-सीमा बीत चुकी है।