प्रशासनिक अधिकारियों के ठोस आश्वासन के बाद आरटीआई एक्टिविस्ट ने धरना समाप्त किया

401

प्रशासनिक अधिकारियों के ठोस आश्वासन के बाद आरटीआई एक्टिविस्ट ने धरना समाप्त किया

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट 

बड़वानी- : एसडीएम सेंधवा द्वारा दोषियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही के स्पष्ट आदेश के बावजूद इसकी अवहेलना को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता परीक्षित शर्मा द्वारा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया दिन भर का धरना प्रदर्शन प्रशासनिक अधिकारियों के ठोस आश्वासन के बाद समाप्त हो गया।

WhatsApp Image 2023 04 03 at 4.26.02 PM 1

आरटीआई कार्यकर्ता परीक्षित शर्मा ने बताया कि दिनांक 21 फरवरी को एसडीएम सेंधवा अभिषेक सराफ ने तहसीलदार सेंधवा मंडल संयोजक विकास खंड शिक्षा कार्यालय सेंधवा व अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन सेंधवा द्वारा संयुक्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर पूर्व प्रभारी प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा अशोक वर्मा द्वारा अपनी पत्नी निर्मला वर्मा को B.Ed में प्रवेश दिलाने हेतु निवासी प्रमाण पत्र की जगह शासकीय संस्था का लेटर हेड कूट रचित कर उस पर फर्जी निवास प्रमाणक की रचना करने के मामले में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य मीना भावसार को निर्देश दिए थे कि वह उनके विरुद्ध थाना सेंधवा शहर में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराएं।

WhatsApp Image 2023 04 03 at 4.26.02 PM

WhatsApp Image 2023 04 03 at 4.26.02 PM 2

WhatsApp Image 2023 04 03 at 4.26.03 PM

लेकिन इसके विरुद्ध श्रीमती भावसार ने एसडीएम के आदेश को नहीं माना तथा तीन बार लिखित में आवेदन देने के बाद भी टालमटोल करते रहीं। इसके पूर्व एसडीएम ने थाना प्रभारी राजेश यादव को भी दि. 2-11-22 को पत्र जारी किया था, लेकिन उन्होंने जांच दल के माध्यम अपराध पंजीबद्ध करवाने हेतु sdm सा को दि. 8-1-23 को लिखा जिस पर एसडीएम ने दि. 13-2-23 को विकास खंड शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र सोहनी को इस संबंध में कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश दिए लेकिन उन्होंने भी आदेश का पालन नहीं किया और आनाकानी कर प्रकरण वापस लौटा दिया।

श्री शर्मा ने कहा कि 2019 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक सराफ के तीन बार के लिखित आदेशों को इधर से उधर किया जाता रहा जिससे ही परेशान होकर उन्हें धरना प्रदर्शन हेतु मजबूर होना पड़ा। आदेशों की इस तरह से की गई अवहेलना से स्पष्ट है कि लंबे समय से जमे हुए शासकीय अधिकारी व कर्मचारी तंत्र पर इस कदर हावी हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सेंधवा के प्रभारी तहसीलदार मनीष पांडेय, नायब तहसीलदार राहुल सोलंकी तथा अन्य दो प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शाम करीब 6 बजे धरना स्थल पर पहुंचकर उन से चर्चा की और कार्यवाही का आश्वासन देते हुए श्री पांडेय ने बताया कि उन्होंने शहर थाना प्रभारी राजेश यादव से घटना का उल्लेख करते हुए प्रकरण दर्ज करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए चर्चा की है और श्री पांडेय द्वारा उन्हें मय दस्तावेजों के शहर थाने में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

श्री शर्मा ने कहा कि एसडीएम के आदेश के मुताबिक उक्त कार्रवाई शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा संपादित की जाना चाहिए थी किंतु आश्वासन के बाद भी यदि 7 दिन के भीतर FIR दर्ज नहीं होती है तो वह एसडीएम कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आरंभ कर देंगे।