RTO Became Bus Passenger : ज्यादा किराया लेने पर RTO ने यात्री बनकर कार्रवाई की!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : पीथमपुर में आरटीओ ह्रदेश यादव ने खुद आम यात्री बनकर ग्राउंड जीरो पर जाकर बस के खिलाफ कार्रवाई की। इसके बाद से बस चालकों और मालिकों में हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि आरटीओ को शिकायत मिली थी कि पीथमपुर में यात्री बसों में यात्रियों से निर्धारित से अधिक किराया वसूला जा रहा है।
इस शिकायत के आधार पर आरटीओ ह्रदेश यादव ने सच्चाई जानने के लिए खुद यात्री बनकर बस में यात्रा की और फिर जो हकीकत सामने आई उसे देखकर आरटीओ भी चौंक गए। बसों में यात्रियों से नियम से अधिक किराया वसूला जा रहा था। इस दौरान उन्होंने अन्य दूसरे यात्रियों से भी बातचीत कर जानकारी ली।
इसके बाद उन्होने चार यात्री बसों को थाने ले जाकर खड़ा करवा दिया। अब इन बसों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरटीओ का कहना है कि आम लोगो की सुविधाओं के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। ऐसी किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई होगी।