
पत्रकारों के साथ मारपीट करने वाले RTO कर्मचारियों की जल्द होगी गिरफ्तारी– पुलिस कमिश्नर
Indore: न्यूज़ 24 के पत्रकार हेमंत शर्मा और कैमरामैन राजा खान के साथ आरटीओ कर्मचारियों और एवजियों द्वारा की गई मारपीट की घटना के 60 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक दो आरोपियों को ही गिरफ्तार किया गया है।पांच आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।

आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर आज इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम के नेतृत्व में पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से मिला। पुलिस कमिश्नर ने भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, प्रियंका पांडे, सचिव अभिषेक चेन्डके कोषाध्यक्ष मुकेश तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य मनीष मक्खर, अभय तिवारी, श्याम कामले और विजय भट्ट सहित लगभग 300 पत्रकार शामिल थे।





