RTO इंस्पेक्टर ने ट्रक ड्राइवर का गला दबाया,आरटीओ टीम व ट्रक-ड्राइवर के बीच हाथापाई, VIDEO …

339

RTO इंस्पेक्टर ने ट्रक ड्राइवर का गला दबाया,आरटीओ टीम व ट्रक-ड्राइवर के बीच हाथापाई, VIDEO …

दौसा:दौसा के लालसोट में ट्रक ड्राइवरों और आरटीओ अधिकारियों के बीच दौलतपुरा मोड़ पर मारपीट हो गई। कागजों की जांच का ट्रक ड्राइवर विरोध कर रहे थे।

राजस्थान के दौसा में आरटीओ टीम और ट्रक ड्राइवरों में हाथापाई हो गई। ड्राइवरों का आरोप है कि कागजात होने पर भी अवैध वसूली की जा रही थी और पैसे न देने पर गाड़ी की चाबी छीन ली जिस पर ड्राईवर भी उससे जबरन चाबी लेने लगा। इस पर आरटीओ इंस्पेक्टर ने ड्राईवर का गला पकड़ लिया तो ड्राईवर भी भड़क गए और एक दूसरे का गला दबाने लगे।साथी धक्के मारते हुए इंस्पेक्टर को 20 मीटर दूर ले गया, फिर गर्दन पकड़कर जकड़ालिया .