RTO Services Online: आधार सत्यापन से जुड़ी गाड़ी रजिस्ट्रेशन, ट्रांसफर जैसी RTO की 58 सेवाएं ऑनलाइन

359

RTO Services Online: आधार सत्यापन से जुड़ी गाड़ी रजिस्ट्रेशन, ट्रांसफर जैसी RTO की 58 सेवाएं ऑनलाइन

भोपाल। राजधानी सहित पूरे प्रदेश में RTO की करीब पांच दर्जन सेवाएं ऑनलाइन मिलना शुरू हो गई हैं। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन और ट्रांसफर जैसी नागरिकों से जुड़ी आरटीओ की करीब 58 सेवाओं को आधार सत्यापन के जरिए ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के आदेश जारी किए हैं।

इसके बाद से आरटीओ भोपाल में अधिकांश कामों के लिए सबसे पहले आधार आवेदक का आधार नंबर ही मान्य किया जा रहा है।

सभी ऑनलाइन कामों में आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है, उसके बाद आवेदक के काम शुरू होते हैं।
विभाग के अनुसार इन सेवाओं के ऑनलाइन होने के बाद आरटीओ में जाने वाले लोगों की संख्या में काफी कमी आई है।

आवेदक ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने के लिए स्वैच्छिक रूप से आधार सत्यापन करवा सकते हैं। उनमें लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी और ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूअल करवाना जैसी कई सेवाएं शामिल हैं। जिस व्यक्ति के पास आधार नंबर नहीं है, वह कोई और पहचान पत्र दिखाकर प्रत्यक्ष रूप से सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।