Ruckus Due to Social Media Post : शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान की BJP नेता के खिलाफ पोस्ट से बवाल!

जब इस पोस्ट पर उकसाने वाली कार्यवाही के कमेंट आए तो पोस्ट को डिलीट किया!

831

Ruckus Due to Social Media Post : शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान की BJP नेता के खिलाफ पोस्ट से बवाल!

New Delhi : टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान की एक सोशल मीडिया पोस्ट से हलचल हो गई। अंजुम ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में भाजपा नेता नाजिया इलाही खान की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने मुस्लिमों से भी नाजिया के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की। नाजिया इलाही खान भाजपा की अल्पसंख्यक मोर्चा की सदस्य हैं।

शिवम दुबे की पत्नी नाजिया इलाही खान मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों और उनके खिलाफ भेदभावपूर्ण धार्मिक प्रथाओं के खिलाफ लड़ने का दावा करती हैं। अंजुम का आरोप है कि इलाही ने प्रोफेट मोहम्मद के बारे में गलत बयानबाजी की है। अंजुम खान ने अपनी पोस्ट में लिखा ‘नबी की शान में गुस्ताखी होने पर आपको गुस्सा नहीं आता तो आपका ईमान मर चुका है और अगर आपके ईमान जिंदा है तो रिपोर्ट करके मेरे साथ लिखिए #ArrestNaziaElahiKhan

उन्होंने आगे लिखा कि सभी साथियों से गुजारिश है कि अब इस नाजिया खान की खबर लेने का वक्त आ गया है। मुसलमानों के खिलाफ बोलते बोलते अब ये हमारे आका के बारे में भी बेहूदा बाते कर रही है। कई यूजर्स ने उनकी इस पोस्ट को नाजिया इलाही खान के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाने वाला बताया और उनकी बातों की निंदा की। सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ ही घंटों के भीतर अंजुम ने अपना पोस्ट डिलीट भी कर दिया।

पहले भी अंजुम की पोस्टों पर विवाद हुए

न ये पहली बार नहीं है, जब अंजुम ने इस तरह से कट्टर इस्लावादी विचारधारा की मुरीद होने का प्रमाण दिया हो। इससे पहले उनका नाम हिंदू घृणा फैलाने वाली पोस्ट को लाइक करने पर उछला था। 2021 में कुछ ऐसे पोस्ट सामने आए थे, जिन्हें अंजुम ने लाइक किया था।

इन पोस्टों में से कुछ में लिखा था ‘किसी को यूँ ही नहीं मिल जाती अंधभक्ति इस संसार में। इसके लिए पिछड़े पर मुहर लगानी पड़ती है आसाराम के दरबार में।’ इसी तरह एक लाइक किए गए ट्वीट में ‘संघियों’ को भला-बुरा कहा गया है और भाजपा को ‘गोबर भक्तों वाली पार्टी’ बताया गया। साकिब शेख नाम के एक व्यक्ति की जिस पोस्ट को लाइक किया गया, उसमें हिंदुस्तान को बाबा आदम का देश बताया गया था।

IMG 20240813 WA0135

शिवम दुबे से निकाह के बाद चर्चा में

अंजुम के ये पोस्ट उस समय ज्यादा चर्चा में आए, जब टीम इंडिया के खिलाड़ी शिवम दुबे ने उनसे निकाह किया। दोनों का निकाह 16 जुलाई 2021 को हुआ था। उसके बाद AnjumKh60183110 नाम के हैंडल के बारे में दावे हुए कि ये शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान का है। इस अकॉउंट को उस समय खुद शिवम दुबे भी फॉलो करते थे, इसलिए लोगों ने इस अकॉउंट की लाइक पोस्टों को निकालकर सवाल उठाया था।