मध्य प्रदेश में शिक्षक वर्ग- 3 परीक्षा पर बवाल, कमलनाथ ने बताया व्यापमं घोटाला पार्ट 2

1180

भोपाल। मध्य प्रदेश के व्यवसायिक परीक्षा मंडल की शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा को लेकर रविवार को मुख्यमंंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम के कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराने के बाद आज नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस परीक्षा को व्यापमं घोटाला पार्ट 2 बताया है। उन्होंने कहा कि जब इस पर कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने सवाल उठाए तो शिवराज सरकार द्वारा चोरी और सीनाजोरी करते हुए उल्टे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम और भाजपा सरकार पर कांग्रेस जमकर हमलावर है। कमलनाथ ने कहा कि केके मिश्रा ने मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी पर गंभीर सवाल उठाया था तो सरकार ने अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की। चोरी और सीनाजोरी का परिचय देते हुए उल्टा मिश्रा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया गया है। कमलनाथ ने मांग की है कि सरकार इस मामले को वापस ले और दोषी अधिकारी को निलंबित कर पूरे मामले की जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि व्यापमं का नाम तो बदल दिया गया है लेकिन उसमें घोटाले का काम अभी जारी है। कमलनाथ ने चिंता जताई है कि मध्य प्रदेश घोटाला मुक्त कब बन पाएगा।

मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच की मांग

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने मांग की है कि मुख्यमंत्री के ओएसडी के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच कराई जाना चाहिए। जब परीक्षा में मोबाइल आदि प्रतिबंधित था तो शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा का प्रश्न पत्र और आंसरशीट सीएम के ओएसडी के मोबाइल फोन में कैसे पहुंचे। उन्होंने सवाल किया है कि क्या यह किसी जाति का अपमान है।

सीबीआई जांच की मांग

लक्ष्मण सिंह मरकाम द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोपी डॉ. आनंद राय ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने एट्रोसिटी एक्ट का मामला दर्ज कराए जाने को लेकर मरकाम पर मुख्यमंत्री कार्यालय के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने रसूख का इस्तेमाल कर घोटाले को दबाने के लिए यह प्रकरण दर्ज कराया है।

कानूनी कार्रवाई आगे भी चलेगी

इस मामले में गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कूटरचित स्क्रीनशॉट मोबाइल फोन के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल कर मुख्यमंत्री के ओएसडी पर कीचड़ उछालने का षड़यंत्र किया गया है। जनजाति वर्ग के योग्य अधिकारी पर आरोप लगाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की गई है। आगे भी उसके तहत कार्रवाई की जाएगी।

यह है मामला

व्यापमं की शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा के पेपर के परीक्षा के पहले मोबाइल में वॉट्सअप पर वायरल होने को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है। किसी लक्ष्मण सिंह नाम के व्यक्ति के वॉट्सअप नंबर से इस परीक्षा का पेपर वायरल होने को लेकर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा और जयस नेता डॉ. आनंद राय ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए थे मगर इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम सामने आए और उन्होंने अनुसूचित जाति कल्याण थाने में आईपीसी की धाराओं के साथ एट्रोसिटी एक्ट में केके मिश्रा और राय के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।