Ruckus With Statement : गोपाल भार्गव ने कहा ‘मैं मुख्यमंत्री से भी बड़ा बनूंगा!’

सियासी कयासों के बीच मंत्री के बयान से मचा बवाल 

1157

Ruckus With Statement : गोपाल भार्गव ने कहा ‘मैं मुख्यमंत्री से भी बड़ा बनूंगा!’

Sagar : मुख्यमंत्री तो बहुत छोटी चीज है, मैं उससे भी बड़ा बन सकता हूं। मंत्री गोपाल भार्गव के इस बयान के कई मतलब निकाले जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी बात के प्रति ज्यादा अशक्त नहीं होना चाहिए, सब अपने आप हो जाता है। प्रदेश के सभी नेता और मंत्री सब मेरे बाद राजनीति में आए हैं। दरअसल, इस बहाने गोपाल भार्गव ने बता दिया कि सब मेरे जूनियर हैं।

शिवराज सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव का इस बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो सागर जिले की रहली विधानसभा के रगोली गांव का है, जहां गोपाल भार्गव जनता को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भाग्य भगवान ने प्रबल बनाया है, तो मुख्यमंत्री बहुत छोटी चीज है, देखेंगे जो होगा। इस वीडियो के बाद प्रदेश की सियासी गलियारों में हलचल शुरू हो गई।

गोपाल भार्गव ने कहा कि किसी बात के प्रति ज्यादा अशक्त नहीं होना चाहिए। सब अपने आप हो जाता है। आपको विश्वास होना चाहिए कि आपने जो भी अपनी आत्मा से भगवान से मांगा है वो आपको जरूर मिलेगा। मैं इतने सालों से राजनीति में हूं, भगवान ने भाग्य को इतना बड़ा बनाया है कि मुख्यमंत्री बनना बहुत छोटी चीज है, आगे देखेंगे कि क्या होता है।

रगोली गांव में एक निजी कार्यक्रम में गोपाल भार्गव पहुंचे थे। यहां उनके समर्थकों ने ‘मुख्यमंत्री कैसा हो गोपाल भार्गव जैसा हो’ के नारे लगाए थे। इसके बाद गोपाल भार्गव ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह बात कही।

मंत्री गोपाल भार्गव सागर जिले की रहली गढ़ाकोटा विधानसभा सीट से पिछले 8 चुनाव से लगातार बीजेपी के टिकिट पर जीत रहे हैं। माना जा रहा है कि वे 9वीं बार भी मैदान में उतरेंगे। हालांकि, इस बयान के बाद ये कयास लगाए जा रहें है कि उन्होंने पार्टी में अपनी अहमियत और प्रभाव की बात कहीं है। सीनियर नेता होने के कारण वे मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी माने जा सकतें हैं।