
Rudra Won the Medal : रतलाम के रूद्र सुरोलिया ने स्केटिंग में 2 रजत, 1 कांस्य पदक जीता !
Ratlam : शहर के कक्षा 10वीं के छात्र रुद्र सुरोलिया ने इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय स्तरीय रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 रजत और 1 कांस्य पदक जीता। यह प्रतियोगिता (RSFI) रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 28 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक आयोजित की गई थी।

रुद्र सुरोलिया ने 15 से 18 वर्ष इन लाइन बालक वर्ग में हिस्सा लिया जिसमें 1 लेप (रोड़) और 500 मीटर (रिंग) स्पर्धा में द्वितीय स्थान तथा 200 मीटर (टीटी) में तृतीय स्थान प्राप्त किया। रुद्र के कोच नरेंद्र राव के के मार्गदर्शन में रुद्र ने निरंतर अभ्यास, लगन और मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की। बता दें कि रुद्र रतलाम निवासी दुर्गेश सुरोलिया (सेवानिवृत्त कृषि विस्तार अधिकारी) के बेटे हैं!





