Rumor of Shortage of Containers : जहरीले कचरे का एक कंटेनर के कम होने की अफवाह से सनसनी!

519

Rumor of Shortage of Containers : जहरीले कचरे का एक कंटेनर के कम होने की अफवाह से सनसनी!

प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों और कुछ लोगों को सभी कंटेनर दिखाए!

धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Pithampur (Dhar) : जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर पीथमपुर मे शुक्रवार को हुए उपद्रव के बाद भले ही पीथमपुर में शांति दिखाई दे रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार थमने का नाम नहीं ले रहा। आज रविवार सुबह पूरे क्षेत्र मे अफवाह फैल गई कि भोपाल से आए 12 कंटेनर में से एक कंटेनर गायब है। इस अफवाह से क्षेत्र में फिर भय का माहौल बन गया था।

प्रशासन ने तत्काल जनप्रतिनिधियों को दौरा करवाया, जिस पर वहां 12 कंटेनर खड़े दिखाई दिए। दरअसल, यूनियन कार्बाइड का कचरा अब पीथमपुर मे कानून व्यवस्था के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। रोज नई-नई अफवाह फैलती है और इन अफवाह पर रहवासी परेशान हो जाते हैं। आज रविवार को एक कंटेनर गायब होने की अफवाह ने फिर माहौल गर्म कर दिया था। तत्काल एसडीएम ने कुछ जनप्रतिनिधियों को ‘रामकी कंपनी’ का दौरा करवाया जिसपर सभी कंटेनर पैक एव उनकी चाबी दिखाई, तब जाकर जनप्रतिनिधि भी संतुष्ट हुए।

WhatsApp Image 2025 01 05 at 15.49.05

जन प्रतिनिधियों ने अंदर जाकर कंटेनर देखे

इस सबंध मे ‘पीथमपुर बचाओ समिति’ के संयोजक हेमंत हिरोले ने कहा कि जिस प्रकार से वाट्सप ग्रुप ओर कई जगह अफवाह चल रही थी कि वहां 11 कंटेनर ही। हैं एक कंटेनर दिखाई नहीं दे रहा। इस अफवाह से उठी भ्रांति को दूर करने के लिए एसडीएम और तहसीलदार ने लोगों को बुलाया और दिखाया। हम वहां देखकर आए हैं। हमने सिर्फ कंटेनर ही नहीं देखे, उनकी लगी हुई सील भी देखी जो कि यथावत है। कोई भी घटना नही हुई और हम जनता से अपील करते है अफवाहों पर ध्यान न दें। कंटेनर यथावत है कुछ भी अनलोड नहीं हुआ, इसलिए शांति बनाए रखे’

WhatsApp Image 2025 01 05 at 15.49.05 1

वही स्थानीय एडवोकेट राजेश चौधरी ने कहा कि शहर मे जो अफवाह चल रही थी, की कंटेनर मे से कुछ कंटेनर कम हो गए हम सभी जनप्रतिनिधी एसडीएम और तहसीलदार के साथ रहे। 12 के 12 कंटेनर यथावत और उसी स्थिति हैं, जैसे भोपाल से लाए गए थे। मुख्यमंत्री का भी निर्देश है कि जनभावनाओं का ध्यान रखा जाएगा और न्यायालय के आदेश के बगैर कचरा नहीं जलाया जाएगा।

प्रशासन की जनता से अपील

पीथमपुर एसडीएम प्रमोदसिंह गुर्जर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कुछ वॉट्सप ग्रुप पर मैसेज चल रहे थे कि कंटेनर कम हो गए है या कहीं भेज दिए। उसी को दूर करने के लिए यहां के चुने हुए कुछ जनप्रतिनिधियों और लोकल लोगों को दिखाया। उन्होंने स्वयं अपनी ऑंखो से देखा है और सभी यथास्थिति से संतुष्ट हैं। सभी लेागो से मेरा अनुरोध है कि किसी भी अफवाह में न आएं। शांति व्यवस्था बनाए रखे। जो भी प्रोसेस है चल रही है नियमानुसार चल रही हैं। 163 धारा की तहत जो भी आदेश जारी किए गए है वह लोगों की सुरक्षा के लिए हैं।