Rumors of Joining BJP : सिंघार ने खुद के भाजपा में जाने की खबरों को अफवाह बताया!
उन्होंने कहा कि न तो मैं भाजपा में जा रहा और न कभी जाऊंगा।
Bhopal : मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उनके भाजपा में जाने की खबरों को महज अफवाह और भाजपा की ओछी मानसिकता बताया। उन्होंने खंडन किया कि मैं भाजपा में नहीं जा रहा और न कभी जाऊंगा। सिंघार ने कहा कि मैंने हमेशा सिद्धांतों की लड़ाई लड़ी है और लड़ता रहूंगा।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बीजेपी में जाने की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि जो लोग मेरे भाजपा में जाने को लेकर अनर्गल अफवाह उड़ा रहे हैं, वे शायद अभी मेरे व्यक्तित्व से परिचित नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि मैं सिद्धांतों की राजनीति करता हूं और करता रहूंगा। भाजपा की मुझे पार्टी में लाने की आरजू अधूरी ही रहेगी। शायरी भरे लहजों में सिंघार ने भाजपाइयों को जबाव देते हुए कहा कि ‘अफवाह उड़ाने वालों के लिए मैं बस यही कहूंगा कि दिल को बहलाने के लिए ये ख्याल भी अच्छा है ग़ालिब।’
मैंने सिद्धांतों की लड़ाई लड़ी है और लड़ता रहूँगा..
जो लोग मेरे भाजपा में जाने को लेकर अनर्गल अफवाह उड़ा रहे हैं वे शायद अभी उमंग सिंघार के व्यक्तित्व से परिचित नहीं है। मैं सिद्धांतों की राजनीति करता हूं और करता रहूंगा। भाजपा की मुझे पार्टी में लाने की आरजू अधूरी रहेगी।… pic.twitter.com/3kp9dqITVm
— Umang Singhar (@UmangSinghar) April 30, 2024
उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा इस तरह की इतनी ओछी मानसिकता की राजनीति और अनर्गल बयानबाजी से परहेज करे। बीजेपी के पास कुछ बचा नहीं है। इसलिए वह जनता को भ्रमित करने के हर षड्यंत्रकारी कृत्य कर रही है। भाजपा का चाल-चरित्र और चेहरा देश और प्रदेश की जनता देख रही है और पूरी तरह समझ भी चुकी है।