Running Room Facility : रेल यात्रियों और कर्मचारियों को 24 घंटे आरामदायक सेवा उपलब्ध!

इंदौर, उज्जैन, रतलाम सहित कई शहरों में मिल रही ये सुविधाएं! 

73

Running Room Facility : रेल यात्रियों और कर्मचारियों को 24 घंटे आरामदायक सेवा उपलब्ध!

Indore : पश्चिम रेलवे ने रनिंग कर्मियों के लिए रनिंग रूम की सुविधा के साथ लोको पायलट और ट्रेन मैनेजरों के लिए पर्यावरण अनुकूल स्‍वच्‍छ, शांत और आरामदायक विश्राम स्‍थान सुनिश्चित करने के साथ आवश्‍यक मेस, बोर्डिंग और मनोरंजन सुविधा 24 घंटे उपलब्ध करवा रहा हैं।

वरिष्‍ठ जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रतलाम मंडल पर रतलाम, उज्‍जैन, इंदौर एवं चित्‍तौड़गढ़ रनिंग रुमों में लगभग 389 बिस्‍तरों की क्षमता उपलब्‍ध है। रनिंग रूम के आस-पास हरियाली युक्‍त बनाने के साथ ही साथ वायु और ध्‍वनि प्रदूषण मुक्‍त बनाया गया है। रनिंग रूम में रनिंग स्‍टॉफ के लिए वेज एवं नॉन वेज खाना बनाने के लिए अलग-अलग किचन की सुविधा उपलब्‍ध है, वहां कर्मचारियों के लिए सब्सिडाइज्‍ड दरों पर भोजन उपलब्‍ध कराने के साथ उनकी पसंद का खाना भी एक नियत समय में उपलब्‍ध कराया जाता है। रनिंग रूम में वातानुकूलित कमरे, नियमित कीटाणुशोधन और कीट नियंत्रण सहित गर्म/ठंढे पानी की सुविधा के साथ स्‍वच्‍छ शौचालय की सुविधा उपलब्‍ध करवाई जा रही है। महिला कर्मीदल के लिए अलग वॉशरूम की सुविधा के साथ अलग कमरे की सुविधा दी जा रही है।

IMG 20240709 WA0077

सभी रनिंग रूमों में अच्‍छी गुणवत्‍ता वाले गद्दे, धुले हुए लिनेन के साथ तकिए कवर के साथ और कंबल की सुविधा युक्‍त बिस्‍तर क्‍यूबिकल्‍स में उपलब्‍ध करवाए जाते हैं। रनिंग रूम वेटिंग हॉल में बैठक व्‍यवस्‍था के साथ सभी प्रकार के न्‍यूज पेपर एवं पत्रिकाएं उपलब्‍ध रहती है। रिसिप्‍शन काउंटर पर कर्मीदल के आगमन एवं प्रस्‍थान के समय के साथ विवरण उपलब्‍ध रहता है। पीने के लिए शुद्ध आर ओ का पानी , उचित वेंटिलेशन और अच्‍छी रोशनी वाले स्‍वागत की सुविधा के साथ ही साथ इनडोर खेलों जैसे कैरम, शतरंज आदि के अतिरिक्‍त शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फुट मसाजर की सुविधा उपलब्‍ध करवाई जा रही है।

कर्मियों द्वारा नियमित रूप से अपना वजन चेक करने के लिए वेट मशीन एवं शू पॉलिश मशीन भी उपलब्‍ध है। कर्मियों के लिए रनिंग रूम में अलग से मेडिटेशन एवं योग कक्ष जहॉं समय-समय पर प्र‍शिक्षक के माध्‍यम से उपलब्‍ध कर्मियों को मेडिटेशन/योग सिखाया जाता है। प्राथमिक चिकित्‍सा के लिए रनिंग रूम में ब्‍लड प्रेशर, थर्मामीटर, ब्‍लड शुगर और अन्‍य जांच के लिए डिजिटल चिकित्‍सा उपकरण उपलब्‍ध रहते हैं। रनिंग कर्मियों की समस्‍याओं की समीक्षा और समाधान के लिए रनिंग रूम स्‍टैंडिंग कमेटी का गठन किया गया है।