ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना की पहल पर लगी मुहर,सड़क निर्माण के लिए 48 करोड़ हुए स्वीकृत

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा स्वीकृत की गई

691

ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना की पहल पर लगी मुहर,सड़क निर्माण के लिए 48 करोड़ हुए स्वीकृत

रतलाम। ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना की पहल एक बार फिर रंग लाई है।उनके प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र में 48 करोड़ रुपए की राशि सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है।उक्त राशि विधायक मकवाना के प्रयासों से केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा स्वीकृत की गई हैं।

ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए राशि स्वीकृत किए जाने पर विधायक दिलीप मकवाना द्वारा केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार जताया है।विधायक मकवाना ने बताया कि उक्त राशी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के सातरूंडा, मुंदड़ी,छतरी,बिरमावल मार्ग का निर्माण होगा,जिसका सीधा लाभ क्षेत्र के रहवासियों के साथ ही मार्ग पर आवाजाही करने वाले लोगों को मिलेगा।