Rush for Certificates : आय, मूल निवासी प्रमाण-पत्र के लिए कलेक्ट्रेट में भारी भीड़!

काउंटर कम होने से लोग परेशान, दलाल हुए सक्रिय!

752

Rush for Certificates : आय, मूल निवासी प्रमाण-पत्र के लिए कलेक्ट्रेट में भारी भीड़!

Indore : स्कूल-कॉलेजों का नया शिक्षा सत्र शुरू होने में चार दिन बाकी हैं। शिक्षण संस्थानों में एडमिशन से लेकर स्कॉलरशिप आदि में आय, जाति और मूल निवासी प्रमाण पत्रों की जरूरत होती है। ऐसे में अभिभावक और छात्र इन प्रमाण-पत्रों को बनवाने के लिए कलेक्टोरेट के समाधान कक्ष में जमा होने लगे हैं। अब यहां दलालों के सक्रिय होने की भी जानकारी मिली।

यहां भीड़ बढ़ने के बावजूद अपेक्षाकृत काउंटर कम होने से लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आय, जाति और मूल निवासी का प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन कलेक्टोरेट के समाधान कक्ष में जमा होते हैं। यहां करीब 8-10 काउंटर है। इंदौर बहुत बड़ा जिला है और यहां के लोगों को आय, जाति और मूल निवासी का प्रमाण-पत्र बनवाने कलेक्टर ऑफिस ही आना पड़ता है, इसलिए यहां के समाधान कक्ष में वर्तमान में भारी भीड़ होने लगी है। लोग दूर-दूर से अपने फॉर्म यहीं जमा करने आ रहे हैं। भीड़ के कारण काउंटरों की संख्या कम पड़ने लगी है। ऐसे में लोगों को कई घंटों तक भी आवेदन जमा करने के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है।

एजेंट भी हुए सक्रिय

बताया जा रहा है कि लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने के लिए यहां एजेंट भी सक्रिय हो गए हैं। ये आय, जाति और अन्य प्रमाण-पत्र बनवाते तो इन्हीं काउंटरों से हैं, लेकिन जल्दी बनवाने का बहाना कर लोगों से मनमानें रुपए वसूल रहे हैं। लोग भी समय बचाने के लिए इन एजेंटों से काम करवाना पसंद कर लेते हैं।