Russia Plane Crash:49 लोगों को ले जा रहा प्लेन क्रैश, मिला मलबा,5 बच्चे समेत 49 लोगों की मौत!

766

Russia Plane Crash:49 लोगों को ले जा रहा प्लेन क्रैश, मिला मलबा,5 बच्चे समेत 49 लोगों की मौत!

Russia Plane Crash: रूस के टिंडा शहर के पास अंगारा एयरलाइंस का एक 50 साल पुराना यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 49 लोग सवार थे. अब तक किसी के जीवित मिलने की पुष्टि नहीं हुई है. तकनीकी खराबी और मानवीय गलती की जांच जारी है.

समाचार एजेंसी तास के मुताबिक एन-24 कोड से संचलित हो रहे इस प्लेन 5 बच्चों समेत 43 यात्री सवार थे. वहीं 6 चालक दल के सदस्य भी विमान में मौजूद थे.

irGtWCKv

अंगारा एयरलाइंस के विमान एएन-24 में दो महीने पहले ही रनवे पर आग लग गई थी. विमान जैसे ही किरेन्स्क में लैंड कर रही थी, वैसे ही उसका नोज टूट गया, जिसकी वजह से विमान में आग लग गई. हालांकि, उस वक्त कोई हताहत नहीं हुई. जुलाई 2023 में एएन-24 सीरिज का ही एक विमान क्रैश कर गया था. विमान में उस वक्त 37 यात्री सवार थे.

रूसी स्थानीय मीडिया आरटी के अनुसार, इस विमान में कुल 49 लोग सवार थे, जिनमें 43 यात्री (5 बच्चे समेत) और 6 क्रू मेंबर शामिल थे. स्थानीय आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि हवाई निरीक्षण में किसी के जीवित होने के संकेत नहीं मिले, लेकिन जमीन से खोज अभियान अब भी जारी है, जिससे कुछ लोगों के जीवित मिलने की उम्मीद बनी हुई है. रूस के परिवहन जांच समिति ने बताया कि दुर्घटना की शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी और पायलट की गलती, दोनों पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है.

दुर्घटनाग्रस्त विमान An-24 मॉडल का था, जो कि सोवियत काल में 1950 के दशक के अंत में डिजाइन किया गया था. यह विमान 1976 में बना था, यानी लगभग 50 साल पुराना था. An-24 को कठोर परिस्थितियों में उड़ान भरने में सक्षम माना जाता है और यह खासतौर पर दूर-दराज के क्षेत्रों में इस्तेमाल होता रहा है. स्थानीय मीडिया में आए वीडियो फुटेज में दुर्घटना स्थल से घना धुआं उठता दिखाई दे रहा है. घटनास्थल पर भारी जंगल है, जिससे बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं.

रूस में जुलाई 2021 के बाद यह पहला बड़ा यात्री विमान हादसा है. हालांकि, यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के चलते रूस की विमानन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. विमानों के लिए जरूरी स्पेयर पार्ट्स की कमी के कारण कई तकनीकी गड़बड़ियों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

Plane Accident Avoided : अहमदाबाद में फिर एक विमान हादसा होने से बचा, टेकऑफ से पहले इंडिगों के विमान के इंजन में आग लगी! 

Mandi Bus Accident: दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में जा गिरी HRTC बस, 8 की मौत, 20 घायल