‘Saanand’ Marathi Drama Competition : ‘सानंद’ की मराठी नाट्य स्पर्धा में 6 अगस्त से, 8 नाटकों की प्रस्तुति होगी!

874

‘Saanand’ Marathi Drama Competition : ‘सानंद’ की मराठी नाट्य स्पर्धा में 6 अगस्त से, 8 नाटकों की प्रस्तुति होगी!

पुल देशपांडे स्मृति श्रेष्ठ नाटक को 50 हजार का प्रथम पुरस्कार मिलेगा!

Indore : भाषा, संस्कृति एवं कला को समर्पित सानंद न्यास के उपक्रम फुलोरा के तहत आगामी 6 अगस्त से 18वीं ‘सानंद मराठी नाट्य स्पर्धा’ डीएवीवी ऑडिटोरियम खंडवा रोड में शाम 7 बजे शुरू होगी। सानंद मराठी नाट्य स्पर्धा का आयोजन 17 सालों से किया जा रहा है। यह मराठी नाट्य स्पर्धा सभी के लिए निःशुल्क है।
सानंद न्यास के अध्यक्ष श्रीनिवास कुटुंबळे एवं मानद सचिव जयंत भिसे ने बताया कि इंदौर नगर के सांस्कृतिक क्षेत्र में ‘सानंद’ ने अपना अलग श्रेष्ठ स्थान बना रखा है। मनोरंजन के साथ साथ सानंद न्यास ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए स्थानीय शौकिया कलाकारों को प्रोत्साहित करने की भी मंशा से काम करता है। नाट्यप्रयोग में निर्देशक की अहम भूमिका होती है। पात्र के चयन से लेकर प्रस्तुतिकरण तक सबसे ज्यादा जवाबदारी निर्देशक की होती है। यह जवाबदारी उस समय बढ़ जाती है जब नाटक शौकिया खेला जा रहा हो।
आज हिंदी फिल्मों और दूरदर्शन के अनेक प्रतिष्ठित कलाकार मराठी रंगमंच से आए है। ऐसी स्पर्धाएं ही नए कलाकारों को अवसर, प्रोत्साहन और पहचान देती है। विजेताओं को पुरस्कार के रूप में अच्युत पोतदार द्वारा प्रायोजित पुल देशपांडे स्मृति श्रेष्ठ नाटक को प्रथम पुरस्कार 50 हजार, पं सत्यदेव दुबे स्मृति श्रेष्ठ नाटक को द्वितीय पुरस्कार 30 हजार तथा बाबा डिके स्मृति श्रेष्ठ नाटक को तृतीय पुरस्कार 20 हजार, विजया मेहता स्मृति श्रेष्ठ निर्देशक को 5 हजार, डॉ श्रीराम लागू स्मृति श्रेष्ठ अभिनेता के लिए 5 हजार पुरस्कार, सुलभा देशपांडे स्मृति श्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए 5 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।
साथ ही विजेता दल को स्मृति चिन्ह साथ ही श्रेष्ठ निर्देशक, अभिनेता, सहायक अभिनेता, अभिनेत्री, सहायक अभिनेत्री, प्रकाश योजना, ध्वनि संकलन, रंगभूषा, वेशभूषा एवं नेपथ्य आदि नाटक की सभी विधाओं में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार स्वरूप स्वर्ण पदक, रजत पदक तथा सहयोग के लिए सभी कलाकारों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।
कुटुंबले एवं भिसे ने बताया कि स्पर्धा का उद्घाटन 6 अगस्त रविवार को अभिनय देशमुख निर्देशित नाटक ‘थेंब थेंब आभाल’, 7 अगस्त को सतीश मुंग्रे निर्देशित नाटक ‘अशुद्ध बीजापोटी’, 8 अगस्त को मुकुंद तेलंग निर्देशित नाटक ‘ययाती’, 9 अगस्त को श्रीराम जोग दिग्दर्शित नाटक ‘रा+धा ‘=, 10 अगस्त को अभिजीत वाडीकर निर्देशित नाटक ‘लैला ओ लैला’, 11 अगस्त सुनील मतकर निर्देशित नाटक ‘श्रीमान योगी’, 12 अगस्त को राहुल भराडे निर्देशित नाटक ‘नजरकैद’, 13 अगस्त को पंकज वागले निर्देशित नाटक ‘दृष्टी अनंता’ का मंचन होगा।