Saboteurs Were Caught : टोल नाके में तोड़फोड़ करने वाले पूर्व सरपंच के पोते सहित 3 पकड़ाए, एक अभी फरार!

230

Saboteurs Were Caught : टोल नाके में तोड़फोड़ करने वाले पूर्व सरपंच के पोते सहित 3 पकड़ाए, एक अभी फरार!

नेशनल हाईवे ऑथोरिटी के दखल के बाद कार्रवाई हुई, पुलिस भी तभी जागी!

Indore : इंदौर-भोपाल मार्ग पर मांगलिया बायपास स्थित टोल नाके पर तोड़फोड़ करने वाले डकाच्या के पूर्व सरपंच के पोते सहित तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। एक को फरार बताया जा रहा। घटना के बाद टोल नाके वाले आवेदन दे चुके थे, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। मामला जब उछला तो पुलिस ने ताबड़तोड़ आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि एनएचएआई (नेशनल आइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया) की तरफ ये मामला केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तक पहुंचा था।

मांगलिया चौकी प्रभारी विश्वजीत सिंह तोमर के अनुसार आरोपियों के नाम कुलदीप पटेल, अमन पटेल, अंकित शर्मा व एक अन्य है। कुलदीप के दादा डकाच्या के पूर्व सरपंच प्रहलाद पटेल हैं। फरियादी ने बताया कि एक आरोपी भोपाल पासिंग कार (एमपी 04 वी 9992) में आया था। उसके फास्ट टैग में बैलेंस नहीं था। हमने नकद राशि लेकर उसकी गाड़ी छोड़ी थी। कार चालक आगे रुका और साथियों को फोन कर बुला लिया। उसका कहना था, नकद देने के बाद भी फास्ट टैग से पैसा कट गया, जबकि ऐसा नहीं हुआ था। कुछ देर बाद लोग टोल नाके पर आए और तोड़फोड़ करने लगे।

WhatsApp Image 2025 04 08 at 18.35.58

प्रतिबंधात्मक धाराएं लगाकर भेजा

पुलिस का कहना है, फुटेज में 15-20 लोग दिख रहे हैं, लेकिन अभी फरियादी ने सिर्फ चार आरोपियों के नाम बताए, इसलिए उन्हें पकड़ा है। प्रतिबंधात्मक धाराएं लगाकर एसडीएम कोर्ट में पेश कर दिया है।

पहले भी कर चुके हैं कई बार मारपीट

टोल वालों का कहना है, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी कई बार यहां मारपीट, तोड़फोड़ हो चुकी है। जब भी कार्रवाई करो तो थाने पर नेताओं के फोन आने के कारण कार्रवाई नहीं होती है। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने तोड़फोड़ के फुटेज और घटना की जानकारी केंद्रीय मंत्रालय तक पहुंचाई थी।