सचिन पायलट बड़ा बयान: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में मेरिट के आधार पर टिकट दिए जाएंगे

827

सचिन पायलट बड़ा बयान: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में मेरिट के आधार पर टिकट दिए जाएंगे

जयपुर: राजस्थान के पूर्व उप मुख्य मंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वर्किंग कमेटी के सदस्य सचिन पायलट ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मेरिट के आधार पर टिकट दिए जाएंगे।

पायलट ने जयपुर में सोमवार 2 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद कहा कि विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री ने अपने 25 पर्यवेक्षकों को प्रदेश के सभी अंचलों में भेज रखा है । ग्राउंड पर जो भीजीतने वाला कैंडिडेट है उसे टिकट दिया जाना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि इसमें तेरा मेरा नहीं चलेगा इससे विवाद पैदा होता है।उनका स्पष्ट रूप से कहना था कि जो धरातल पर मजबूत हो और जीत सके उसे ही टिकट दिया जाना चाहिए।

पायलट ने स्पष्ट रूप से कहा कि कांग्रेस किसी से गठबंधन करने वाली पार्टी नहीं है। हम प्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़कर सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा किमैं बार-बार बोल रहा हूं कि हमारा कार्यकर्ता मजबूत है और उसी के कारण हम सरकार में आते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले से भी अधिक युवा और महिलाओं जिसमें ओबीसी,एससी ,एसटी आदि को टिकट देगी।

पायलट ने कहा कि राजस्थान पर राहुल गांधी की नजर है और आने वाले समय में उनके और अधिक दौरे होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले सालों का हिसाब देना चाहिए कि 25 सांसद देने के बावजूद राजस्थान को क्या मिला?

उन्होंने कहा कि ईआरसीपी और टोंक एवं बाँसवाड़ा आदि रेल परियोजनाओं का नही मिलना तथा केंद्र की हिस्सा राशी में भी विलंब होना आदि कई मामलों में राजस्थान के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है।

पायलट ने कहा कि इस बार के चुनाव में भाजपा  के प्रदेश के नेताओं  की राजस्थान में पार नहीं पड़ेगी इसलिए पीएम मोदी लगातार राजस्थान के दौरे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम दोबारा सरकार बनाने में कामयाब होंगे।देश में आज केंद्र सरकार के खिलाफ माहौल है और  इण्डिया INDIA गठबंधन बनने के बाद से केन्द्र सरकार डरी हुई हैं।