Sachin Sharma Also Named For Indore Mayor : इंदौर से सचिन शर्मा के नाम पर चर्चा चली

देर रात CM हाउस से फोन आया, सुबह 8 बजे हुई मुलाकात

2670

Indore : भाजपा महापौर का उम्मीदवार भाजपा के लिए गले की हड्डी बन गया। अभी तक महापौर पद के उम्मीदवार के लिए डॉ निशांत खरे का नाम तय बताया जा रहा था। पर, अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पूर्व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सचिन शर्मा को आज सुबह तत्काल भोपाल बुलाया गया है। बताते हैं कि उन्हें देर रात CM हाउस से इस आशय का फोन आया और वे सुबह सीएम हाउस पहुंच गए।

जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कोई आधे घंटे तक उनकी चर्चा हुई। CM हाउस से निकल सचिन शर्मा सीधे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के पास मिलने पहुंच जहां पर उनसे भी काफी देर तक उनकी चर्चा हुई। अनुमान लगाया जा रहा है कि इंदौर से सभी बड़े नेताओं को भोपाल बुलाकर डॉ सचिन शर्मा के नाम पर मुहर लगवाई जाएगी।

डॉ सचिन शर्मा को लेकर कहा जा रहा है कि वह किसी गुट के नहीं है। उन्होंने वीडी शर्मा के साथ विद्यार्थी परिषद का लगभग 15 साल तक काम किया है। शर्मा के साथ गौड़ ब्राह्मण समाज के वोट जा सकते है। पता चला है कि भाजपा पर किसी ब्राह्मण उम्मीदवार को लेकर दबाव बढ़ने से ये नया नाम सामने आया।