
Sachin Tendulkar in Maheshwar: महेश्वरी साड़ी बनते देख अभिभूत हुए सचिन- मुंह से निकला वॉव ! फेबुलस!
खरगोन :सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ महेश्वर में महेश्वरी साड़ी बनते देखने गए । अभिभूत सचिन के मुंह से बेसाख़्ता निकला वॉव ! फेबुलस!
क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर और उनके परिवार ने खरगोन जिले के महेश्वर में महेश्वरी साड़ी निर्माण केंद्र में भ्रमण कर उनके बनाने के तरीके और इतिहास के बारे में जानकारी ली।
दो दिवसीय महेश्वर के दौरे में आए सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी डॉक्टर अंजली तेंदुलकर पुत्री सारा तेंदुलकर, सास एनाबेल मेहता और ससुर आनंद मेहता के साथ REHWA सोसाइटी में जाकर पारम्परिक महेश्वरी साड़ी के बनाने की तकनीक और उसके इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस बीच उनके परिवार और भी कई सदस्य भी साथ में थे।
सचिन तेंदुलकर ने इस दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और गर्ल स्टूडेंट के साथ फोटो भी खिंचाई। पदम् श्री निमाड़ी साहित्यकार जगदीश जोशीला ने भी उनका स्वागत किया।
इसके बाद सचिन तेंदुलकर अपने होटल में चले गए जहां वे ‘नर्मदा दर्शन’ कमरे में ठहरे थे। जबकि उनकी पत्नी और अन्य सदस्यों से महेश्वरी साड़ी बनाने और महिला बुनकरों के सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली संस्था ‘गुड़ी मुड़ी’ का निरीक्षण कर इसकी बारीकियां समझी। उन्होंने एक बुजुर्ग महिला बुनकर के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।
इसके पहले सचिन तेंदुलकर और उनके परिवार ने देवी अहिल्याबाई की राजगद्दी और अहिलेश्वर मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद भी राजवाड़े में स्थित अपने होटल से बाहर निकले और राजराजेश्वर मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर बोटिंग भी की थी। उन्होंने कुछ फैंस को बैट, नोटबुक्स चुनरी आदि पर ऑटोग्राफ भी दिए।
सचिन तेंदुलकर को देखने के लिए महेश्वर और उसके आसपास के सैकड़ो लोग जमा हो गए थे और पुलिस को व्यवस्था संभालने में खासी दिक्कत गई। व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए खरगोन के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना भी महेश्वर पहुंचे।
थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि सोमवार शाम को निकलने वाली अहिल्या माता की पालकी में भी सचिन व उनके परिवार शामिल हुए। वे राजराजेश्वर मंदिर तक गए। उन्होंने बताया कि सचिन तेंदुलकर का परिवार मंगलवार सुबह चले जाएगा। सचिन के साथ उनके फैमिली मेंबर और कुछ अन्य परिचित कुल 19 लोग थे।





