
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। संसदीय क्षेत्र के नीमच में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक शख्स ने खुद को गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें मृतक गोविंदसिंह इंद्रानगर निवासी थे जो कि कुछ साल पहले पुलिस सेवा में प्रधान आरक्षक से बर्खास्त हुए थे। दरअसल, आज सुबह गोली मारकर आत्महत्या कर ली, मौके पर सिटी पुलिस ने पहुँच कर शव को अस्पताल पहुँचाया। वहीं, इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया।
परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। गौरतलब है कि वर्ष 2011 में प्रधान आरक्षक गोविंदसिंह पंवार एवं अन्य पुलिसकर्मी, मादक पदार्थ तस्करी के एक आरोपी को जयपुर पेशी पर ले गए थे, तब आरोपी फरार हो गया था। इस मामले में आरक्षक गोविंदसिंह को बर्खास्त कर मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद निचली अदालत से गोविंदसिंह बरी हो गए थे। साथ ही, पुलिस विभाग ने इसके विरुद्ध उच्च न्यायालय में अपील कर दी थी।
मामले को लेकर नीमच जिले के एडिशनल एसपी सुंदरसिंह कनेश ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, बर्खास्त प्रधान आरक्षक ने खुद की लायसेंसी बंदूक से फायर कर आत्महत्या की है। घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। ये किसी कैदी की पेशी के दौरान फरारी के मामले को लेकर बर्खास्त हुए थे और वर्तमान में भी बर्खास्त ही थे।
हालांकि, मृतक के पुत्र महेंद्रसिंह पंवार का कहना है कि पिता डिप्रेशन का शिकार थे। जिसके लिए काफी लंबे समय से उनका उपचार भी चल रहा था।आज इलाज के लिए उनको लेकर जाना था और उससे पहले ही यह घटना हो गई।





