Sacrifice for Witchcraft : झाड़-फूंक, टोने-टोटके के नाम पर अधेड़ की बलि, सिर को धड़ से अलग किया! 

घटना के बाद फरार आरोपी को पकडा गया!

1191
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Sacrifice for Witchcraft : झाड़-फूंक, टोने-टोटके के नाम पर अधेड़ की बलि, सिर को धड़ से अलग किया! 

Singroli : अंधविश्वास ने बीते कल एक बीमार अधेड़ को मौत के मूंह में घकेल दिया। सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के सूदा गांव में रविवार को अधेड़ की बलि देने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। बताया जा रहा कि सूदा गांव में गुनिया ओझा को झाड़ फूंक टोना-टोटके करने बुलाया गया था। ओझा रामचंद्र पनिका की झाड़-फूंक कर रहा था। उसी समय उसने रामचंद्र को झुकने के लिए कहा। जब वह पूजा स्थल पर झुका तो ओझा ने बलुआ धारदार हथियार से पहले उसकी गर्दन पर धीरे से प्रहार किया। इसके बाद मंत्र पढ़ते हुए दूसरी बार बलुआ से प्रहार कर सिर को धड़ से अलग कर दिया। जिससे रामचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

गुनिया द्वारा अधेड़ की गला रेतकर हत्या किए जाने से पूरे गांव में दहशत का माहौल हैं। बताया जा रहा कि वारदात को अंजाम देने के बाद गुनिया अपने गांव गर्दी भाग गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची चितरंगी थाना पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस की एक टीम आरोपी के घर गर्दी पहुंची जहां से उसे गिरफ्तार कर चितरंगी लेकर आई और उससे पूछताछ कर रही हैं।

बताया जा रहा हैं कि पूजा-पाठ व झाड़-फूंक करने के लिए गुनिया अधेड़ रामचंद्र को घर से दूर गांव में सुनसान जगह पर लेकर गया था। वहीं उसने उसकी बलि दी और मौके से फरार हो गया। घटना रविवार सुबह 10 बजे के आसपास की बताई जा रही, जबकि पुलिस को सूचना दोपहर 12 बजे के आसपास मिली। सूचना मिलने के बाद चितरंगी एसडीओपी आशीष जैन व टीआई शेषमणि पटेल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए।

रिश्ते में समधी

पुलिस ने बताया कि आरोपी गुनिया मृतक रामचंद्र पनिका का रिश्ते में समधी लगता हैं। रामचंद्र की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी। जिसे ठीक करने के लिए रामचंद्र के बड़े भाई का लड़का गुनिया को बुलाने गर्दी गया था और वही उसको लेकर सूदा आया था। बताया जा रहा है कि झाड़-फूंक के पहले गुनिया ने चढ़ावे के रूप में शराब ली, जिसे उसने पिया था। पूजा-पाठ, झाड़ फूंक के नाम पर अधेड़ की बलि देने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई हैं। फिलहाल आरोपी गुनिया पुलिस की गिरफ्त में हैं।